Wednesday, July 27, 2022

कोतमा साईं धाम रेसिडेंशियल कालोनी में रेत का अवैध भंडारण


 
कोतमा- आमीन वारसी- मानसून सत्र लगते ही केजी डेवलपर्स द्वारा खनिज नियमों के विपरीत अवैध तरीके से जगह-जगह किया गया रेत भंडारण जबकि किसी भी रेसिडेंशियल जगह पर भंडारण नही किया जा सकता फिर भी रेत ठेकेदार द्वारा भारतीय जनता पार्टी सत्ता के संरक्षण में रहकर सैकड़ों ट्राली अवैध रेत का भंडारण कोतमा मॉडल स्कूल के पीछे साईं धाम रेसिडेंशियल  कॉलोनी में किया गया है! जो कि उक्त कालोनी में किसी भी प्रकार कोई निर्माण कार्य नही चल रहा है तो फिर बड़ी मात्रा में रेत का भंडारण क्यों किया गया है! क्या साई धाम कालोनी के मुखियाओं के पास उक्त अवैध रेत भंडारण का कोई वैध दस्तावेज है! वैसे इस संबंध में साई धाम रेसिडेंशियल कालोनी के मालिक रचित सिंह जी से चर्चा हुई तो रचित सिंह ने कहा कि कोतमा साईं धाम कालोनी में कोई भी काम नही चल रहा और साई धाम कालोनी की देखरेख मनीष गोयनका नानू कर रहें है! रेत भंडारण क्यों किया गया है पूछकर बता पाऊँगा ! 

50 क्यूबिक मीटर से ऊपर नही होना चाहिए रेत का भंडारण-

 रेत ठेकेदार केजी डेवलपर्स एवं उसके गुर्गो द्वारा मानसून सत्र लगतें ही नियमों को ताक में रखते हुये अवैध तरीके से जगह जगह रेत का भंडारण किया गया है जिसमें रेत ठेकेदार व खनिज अधिकारी की आपस में सांठगांठ है! अवैध रेत का भंडारण  कर मान माने रेट पर रेत बिक्री कर राजस्व को क्षति पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है ! 

बता दे कि कोतमा वार्ड नं 7 एल आई सी के पीछे आई टी आई के पास रेत  भंडारण की अनुमति खनिज विभाग द्वारा दी गई है जहाँ पर रेत का  भंडारण किया गया है! साथ ही रेत ठेकेदार खनिज अधिकारी मिलकर  शासन की आखों में धूल झोकते हुए नगर सहित आसपास क्षेत्र में खाली जमीनों पर कंस्ट्रक्शन एरिया सहित रेसिडेंशियल जगहों में 50 क्यूबिक मीटर से अधिक रेत का भंडारण कर अवैध तरीके से रेत बिक्री का कार्य किया जा रहा है! कोतमा माडल स्कूल के पीछे साईंधाम रेजिडेंशियल कालोनी में कलमुड़ी रोड शुक्ला डाबा के पास पेट्रोल पम्प के पास,डूंगरिया स्थित अनिल बिल्डकॉन क्रेशर में लगभग हजारों घन मीटर व इसी प्रकार कोतमा के कई क्रेशरों मे और इसी तरह अन्य कई स्थलों पर ठेकेदार केजी डेवलपर्स एवं उसके गुर्गो द्वारा व्यापक पैमाने पर अवैध रेत का भंडारण का खेल कोतमा सहित पूरे जिले मे खेला जा रहा है जिससें रायल्टी पर्ची से मिलने वालें राजस्व की छती मध्यप्रदेश शासन को पहुंच रही है !

अवैध उत्खनन मामले में जिला प्रशासन फेल- 

भले ही जिला प्रशासन लाख दावे करता रहें कि अवैध कारोबार पर अंकुश लग चुका है तो हम भी बताना चाहतें है कि रेत माफियाओं के आगें खनिज विभाग तो छोड़ो जिला प्रशासन ही पूरी तरह नतमस्तक नज़र आ रहा चाहें वो कलेक्टर हो या फिर एसपी अवैध रेत उत्खनन को रोक पाने ये भी पूरी तरह असफल साबित हो रहें! 
 

मनमाने दर पर बेची जा रही रेत-

 जिले में जबसे केजी डेवलपर्स द्वारा रेत ठेके का कार्य किया जा रहा है तबसे अवैध रेत उत्खनन जारी है साथ ही मनमाने दर पर रेत की बिक्री को लेकर रेत ठेकेदार हमेशा सुर्खियों में रहा है ग्रामीणों को सरकार द्वारा मिलने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ तो मिला लेकिन पक्के घर का सपना सजोय हितग्राही रेत की मनमानी दर में बिक्री के कारण आवास बनाने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं! हितग्राहियों द्वारा जिला प्रशासन से अनुरोध करते हुए रेत की बढ़ती कीमतों व मनमानी डंग से बिक्री मे रोक लगाने की मांग की है!

इनका कहना: मैं बाहर रहता हूँ इसलिए साई धाम कालोनी का काम मनीष गोयनका नानू को दे रखा है वही जानें रेत का भंडारण क्यों कर रखा है! 

रचित सिंह जी 

साई धाम रेसिडेंशियल कालोनी मालिक निवासी भोपाल ! 

No comments:

Post a Comment