Saturday, July 16, 2022

ये दुनिया है काला बाज़ार कि पैसा बोलता है नोटिस जारी होने के बाद भी डामर पोताई जारी

कोतमा- आमीन वारसी-  दशकों पहले आप लोगों ने 
( काला बाज़ार) नाम की एक फिल्म देखी होगी ! जिसमें सिर्फ और सिर्फ काला बाज़ारी घूसखोरी कमीशन खाेरी अवैध कारोबार भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार किया जा रहा था ! 

जिसमें एक गीत भी गाया गया है ! 

(ये दुनिया है काला बाज़ार कि पैसा बोलता है) ठीक उसी तरह आज कोतमा नगर पालिका अंतर्गत भी सिर्फ पैसा बोल रहा है! जहाँ भ्रष्ट ठेकेदार से मुख्य नगर पालिका अधिकारी तरस्त है! ठेकेदार भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार घटिया स्तर का निर्माण किये जा रहा ! साथ ही बिल भुगतान के लिए ठेकेदार द्वारा दबाव भी बनाया जा रहा! ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी काम करें तो कैसे करें ! 

बता दे कि 15 जुलाई को ठेकेदार द्वारा बारिश के दिनों में कोतमा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नं 5 पुरानी बस्ती सड़क का डामरीकरण कार्य किया जा रहा था! जिम्मेदार वार्डवासी जनप्रतिनिधि एवं मीडिया बंधुओं द्वारा उच्च अधिकारी सहित नगर पालिका सीएमओ को शिकायत की गई शिकायत के बाद उक्त डामरीकरण निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया! साथ ही नगर पालिका सीएमओ द्वारा ठेकेदार को 15 जुलाई को ही डामरीकरण निर्माण कार्य बंद करने का नोटिस भी जारी किया गया! लेकिन ठेकेदार द्वारा सारे नियम कानून को दरकिनार करते हुए 16 जुलाई को ठेकेदार को अपना जमीर बेच चुकें तथाकथित कमीशन खोर नेताओं की मिलीभगत से पुनः सड़क डामरीकरण कार्य शुरू कर दिया गया! मतलब साफ़ है ठेकेदार एवं दलाल प्रवत्ति के नेताओं को किसी भी नियम कानून एवं नगर एवं नगर की जनता के पैसे की कोई परवाह नही है! इसलिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी के आदेश के बाद भी जबरन गुंडागर्दी के साथ बारिश के दिनों में नियम विरुद्ध सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य किया जा रहा !

इनका कहना: बारिश के दिनों में डामरीकरण कार्य नही होना चाहिए   विधानसभा कोसचन लगने से गुणवत्ता विहीन सड़क पर डामरीकरण कर सड़क की गुणवत्ता को छुपाया जा रहा मै पुनः इस बात को विधानसभा में उठाउगा समय आने पर नगर पालिका के जिम्मेदारों से वसूली भी कराऊगा ! 

सुनील सराफ

विधायक कोतमा ! 

मुझे सारी जानकारी है मैंने इस संदर्भ में सीएम ओ साहब से बात की है ठेकेदार सड़क बना रहा है तो बनाए लेकिन ठेकेदार द्वारा किए गए मनमाने एवं गुणवत्ता विहीन कार्यो का भुगतान नही होने दिया जाएगा ! 

विजय पांडे

अंत्योदय समिति अध्यक्ष
नगर पालिका परिषद कोतमा !

No comments:

Post a Comment