Wednesday, June 22, 2022

अनूपपुर जेल बना लूटेरो का अड्डा- जेल अधीक्षक उप अधीक्षक सहित दो प्रहरी हुए निलंबित


कोतमा- आमीन वारसी-अनूपपुर जेल में बंद कैदियों के परिजनों से खुलेआम पैसा लेने का एक वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य प्रहरी राय सिंह मरावी और प्रहरी राम कुमार शाक्य को निलंबित कर दिया गया है ! साथ ही शहडोल जेल अधीक्षक भास्कर पांडेय और अनूपपुर प्रभारी जेल उप अधीक्षक इंद्र देव तिवारी को भी बिना किसी सूचना के मुख्यालय से नदारद रहने पर सस्पेंड कर दिया गया है ! अतिरिक्त महा निदेशक जेल डॉजी आर मीणा के निर्देशन पर इन अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही की गई है ! दरअसल, कुछ दिन पहले अनूपपुर जेल में मुख्य प्रहरी राय सिंह मरावी और प्रहरी राम कुमार शाक्य का कैंदियों के परिजन से पैसा लेने का वीडियो वायरल होने के बाद कार्यवाही हुई है ! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में जब विभाग द्वारा प्रभारी जेल उप अधीक्षक इन्द्रदेव तिवारी से घटना की जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वे 19 जून से अनूपपुर मुख्यालय से बाहर गृह निवास सतना गए हुए थें!इसी प्रकार शहडोल में पदस्थ जेल अधीक्षक भास्कर पाण्डेय भी 18 जून से बिना सूचना दिए मुख्यालय से बाहर जबलपुर होने की जानकारी दी ! 

बता दे कि अनूपपुर जेल में बंद कैदियों से मुलाकात करने जाने वाले उनके परिजनों से सिर्फ एक या दो जेल प्रहरी पैसा नही मागते बल्कि अनूपपुर जेल में पदस्थ सभी प्रहरी बिना किसी डर भय के खुलेआम अपनी अपनी डियुटी के समय प्रति व्यक्ति मुलाकाती से सौ रूपयें वसूल किया जाता है ! अगर यकीन ना होतो इस फोटो को गौर से देखले कोतमा निवासी एक व्यक्ति जो अपने मित्र से मुलाकात करने अनूपपुर जेल गया था! जिससे अनूपपुर जेल प्रहरी द्वारा सौ रुपये एवं राजश्री गुटखा की मांग की गई ! देखिए किस तरह जेल प्रहरी द्वारा देश भक्ति जनसेवा की जा रही पैसे के साथ साथ राजश्री गुटखा भी रिश्वत के रूप में लिया जा रहा है! ऐसे कई लोगों को प्रतिदिन जेल प्रहरी हज़ार पांच सौ रूपये का चूना लगा रहें! और ऐसा नही है कि जेल प्रहरियों की इस अवैध वसूली की जानकारी जेल अधीक्षक व प्रभारी को नही है ! लेकिन अधीक्षक महोदय व प्रभारी इन सब बातों से अंजान बने रहते थें ! क्योंकि उक्त अवैध वसूली में जेल अधीक्षक का भी हिस्सा रहता था ! अब देखना यह है कि जेल अधीक्षक प्रभारी और प्रहरियों पर निलंबन की कार्यवाही होने के बाद जेल प्रहरियों की अवैध वसूली कितने दिनों तक बंद रहती है या फिर जेल में बंद कैदियों के परिजनों से ऐसे ही अवैध वसूली जारी रहेगी !

No comments:

Post a Comment