कोतमा- आमीन वारसी- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में जांच एजेंसी ईडी द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है। जिसके विरोध में पुष्पराजगढ़ विधायक व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को के निर्देश पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने कलेक्टर अनूपपुर को सौंपा ज्ञापन। प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 18/06/22 को शाम 4 बजे युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान अपने पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर पहुंचे और महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को सौंपा गया। यूथ कांग्रेस द्वारा पूर्व प्राप्त ज्ञापन सूचना के आधार पर पुलिस प्रशासन भी भारी संख्या में तैनात था। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी को बेबुनियाद आरोपो पर मोदी सरकार के इशारे पर पूछताछ की जा रही है, जांच एजेंसी ईडी द्वारा ऐसे मामले में पूछताछ की जा रही जिसकी कोई एफ आई आर भी नही है, जिसे जांच के बाद स्वयं मोदी सरकार ने तथ्यों के आभाव में समाप्त कर दिया था, नेशनल हेराल्ड अखबार मामले में सभी आरोप बेबुनियाद होने के बाद भी हमारे नेता श्री राहुल गांधी पर दबाव बनाने, उनकी छवि धूमिल करने व राजनीतिक प्रतिशोध के कारण बदले की भावना से केन्द्र की मोदी सरकार के इशारे पर जांच एजेंसी ईडी द्वारा पूछताछ कर परेशान किया जा रहा है जिस पर तत्काल रोक लगाई जाय और यदि ऐसा नही किया गया तो युवा कांग्रेस अनूपपुर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुडडू चौहान के साथ, युवा कांग्रेस विधानसभा अनूपपुर अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल, आई टी सेल जिलाध्यक्ष समीर पयासी, जिला महासचिव राजूराम पटेल, राजीव सिंह, शिवम सराफ, मानवेन्द्र मिश्रा, रफी अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष कोतमा नदीम अली अशरफी, सनिल जैन, आशीष सिकरवार, हीरालाल यादव, रितेंद्र सिंह, निखिल सोनी, रियाज़ अंसारी, रवि जायसवाल एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे!
No comments:
Post a Comment