Wednesday, May 4, 2022

शातिर जुआरी अंकित और रज्जन को खादी का संरक्षण प्राप्त है या फिर खाकी का



कोतमा- आमीन वारसी- जहाँ एक ओर अनूपपुर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा अपराध मुक्त जिला बनाने के लिए अभियान चलाकर अपराधियों के विरुद्ध एक के बाद एक छोटी बड़ी कार्यवाही की जा रही ! तो वही दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक के मनसूबों पर पानी फेरते हुए दो शातिर जुआरी अंकित और रज्जन पुलिस अधीक्षक का मुह चीड़ा रहें है ! बता दे कि बीते कई दिनों से अंकित और रज्जन कोतमा थाना अंतर्गत निगवानी खोड़री रेउला चपानी सहित आसपास के जंगलों में जुए का फड़ सजा रहें है ! उक्त जुआ फड़ में छोटे बड़े सभी खिलाड़ियों की शिरकत होती है ! लगभग लाखों रुपए जीत हार का खेल प्रतिदिन जगह बदल बदल कर संचालित किया जाता है ! जिसकी जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से पुलिस प्रशासन तक पहोचाने का प्रयास किया जा रहा फिर भी जंगलों में संचालित इस बावन परी जुआ फड़ की खबर से पुलिस बेखबर है या फिर और कोई बात है! कुछ कहा नही जा सकता लेकिन एक बात तो तय है कि जुआ फड़ संचालित करने वाले अंकित और रज्जन को किसी ना किसी संरक्षण अवश्य प्राप्त है ! अन्यथा पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल की अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही होने के बाद भी अगर अंकित और रज्जन जुआ फड़ संचालित किए हुए है तो इसका मतलब साफ है कि किसी सत्ता धारी तथाकथित नेता या फिर किसी तथाकथित वर्दी धारी के संरक्षण में अंकित और रज्जन का जुआ फड़ फलफूल रहा! एक हारे हुए जुआरी ने बताया कि उक्त जुआ फड़ में लाखों रुपए का दाव लगाया जाता है जिसमें अंकित और रज्जन द्वारा प्रतिदिन हज़ारों रुपए नाल की रकम इकट्ठा किया जा रहा है ! अब देखना यह है कि अनूपपुर पुलिस अधीक्षक इन दो शातिर जुआरी अंकित रज्जन पर कब तक कार्यवाही कर पाते है! बता दे कि सत्ता के साय में नगर सहित आसपास क्षेत्र के बहोत से युवा अपने भविष्य को अंधकार में डालकर समाजिक एवं कानूनी अपराध कर रहें है !

No comments:

Post a Comment