कोतमा- आमीन वारसी- ऐसा मै नही कह रहा नगर में जनचर्चा कुछ इस तरह की है कि अपराध एक मगर कोतमा पुलिस की कार्यवाही दो तरह की क्यों! मतलब यह कि बीते 21 अप्रैल को कुछ ग्रामीणों ने एक वाहन अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते पकड़ा था और कोतमा पुलिस के सुपुर्द किया था! जिस पर कोतमा पुलिस ने मौके बिना टीपी कोई भी वैध दस्तावेज ना पाएं जाने पर उक्त पकड़े गए वाहन चालक धरम सिंह एवं वाहन मालिक हरीश गोधवानी के विरुद्ध खनिज अधिनियम के तहत धारा 4/21 379, 414 का मुकदमा कायम कर वाहन जप्त किया था! साथ ही कोतमा पुलिस ने उक्त मामले में कार्यवाही कर एक प्रेस नोट भी जारी किया था! तो वही दूसरी ओर दिनांक 05.05.2022 को कोतमा पुलिस को कस्बा एवं देहात रात्रि गस्त भ्रमण के दौरान मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक हाईवा में अवैध रेता लोड है जो ग्राम जोगी टोला तरफ से आ रहा है जिसकी सूचना की तस्दीक हेतु कोतमा पुलिस द्वारा ग्राम जोगी टोला के पास पहुँच कर वाहन हाईवा आता देख उसे रूकवाया गया जिसका रजिस्टेशन क्रमांक MP18GA- 2781 है जिसमे रेता लोड है तथा हाईवा चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम देव शरण कोल पिता मंगल प्रसाद कोल उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 10 कुदरी टोला का होना बताया जिससे हाईवा मे लोड रेत के संबंध में पूछताछ कर धारा 91 जाफौ का नोटिस देकर किया गया जो बताया कि उक्त रेत कटकोना घाट केवई नदी से लोड कर कोतमा पिपरिया ले जा रहा हूँ मौके पर मोबाईल मे ई.टी.पी. क्र. 5877948035 दिनांक 04.05.2022 शाम 7 बजकर 6 मिनट पर जारी किया गया एवं रात 8 बजकर 3 मिनट तक ही वैध होना दिखाया! ई.टी. पी विवरण मे लोड रेत कटकोना से कोतमा पिपरिया होते हुये अनूपपुर तक ले जाया जाना प्रिंट है! जिससे हाईवा में लोड रेत एवं ई.टी.पी में भिन्नता पाये जाने पर अवैध लोड रेत प्रथम दृष्टया वाहन चालक देव शरण कोल रेत उत्खन्न कर परिवहन करते हुये पाये जाने पर आरोपी चालक देवशरन कोल निवासी वार्ड क्र. 10 कुदरी टोला एवं वाहन मालिक के विरूद्ध सिर्फ धारा 4/21 खनिज अधि. का घटित करना पाएं जाने की कार्यवाही की गई! अब सवाल यह है कि वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 2182 को 21 अप्रैल को पकड़ा गया वही 5 मई वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 2781 वाहन चालक देव शरण कोल वाहन मालिक कमलेश पांडे को अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते पकड़ा गया है! पकड़े गए दोनों वाहन चालक के पास मौके पर किसी प्रकार के वैध दस्तावेज टीपी नही थें! तो फिर कोतमा पुलिस द्वारा एक ही तरह के अपराध में दो तरह की कार्यवाही क्यों की गई! इसीलिए उक्त कार्यवाही संदेहास्पद लग रही! न्याय संगत कार्यवाही के लिए कोतमा क्षेत्र की जनता ने पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल से मांग की है कि अवैध कारोबारी अपराधियों के विरुद्ध निष्पक्ष कार्यवाही की जाए जिससे आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास बना रहें !
No comments:
Post a Comment