अनूपपुर- आमीन वारसी - युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में हुआ विशाल कलेक्ट्रेट घेराव। प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 11 अप्रैल 2022 को युवा कांग्रेस अनुपपुर जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में व्यापम, बेरोजगारी, बढ़ती महगाई, फर्जी भर्ती संविलियन घोटाले के विरोध में इंदिरा तिराहा अनुपपुर में एकत्रीकरण सभा का आयोजन कर जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जे पी श्रीवास्तव व अन्य नेताओं ने भी युवाओं को संबोधित किया गया। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट घेराव का आगाज करते हुए इंदिरा तिराहा में विराजमान स्व. इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा में मालार्पण कर, इंदिरा तिराहे से युवाओं की भीड़ के साथ हाथों में बैनर लेकर, सरकार विरोधी नारे लगाते हुए विशाल पैदल मार्च निकालकर, रेलवे फाटक, होते हुए कोतवाली, नगर पालिका के पास पहुंच जमकर नारेबाजी की, और सामतपुर तालाब होतें कलेक्ट्रेट पहुंचे। पैदल मार्च के दौरान एक पुतला सूर्या होटल के पास तथा कलेक्ट्रेट के पास दूसरा पुतला दहन किया गया, जिसे रोकने का पुलिस प्रशासन ने प्रयास किया, वाटर केनाल की बौछार भी की लेकिन फिर भी रोकने में असफल रहे देखते ही देखते दोनों पुतलो को फूंक दिया। इसके बाद युवाओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए गुड्डू चौहान के निर्देश में कलेक्ट्रेट गेट पर चढ़ाई कर दी और सरकार विरोधी नारा लगाते हुए अदंर घुसने लगे जहां तैनात पुलिस बल ने रोकने की कोशिश की और वाटर केनाल से बौछार कर युवाओ को रोकने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन युवाओ ने हिम्मत नही हारी, डटे और फिर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने गेट के ऊपर चढ़कर उसपार छलांग लगा दी और गेट को खोल दिया जिससे सभी युवा कलेक्ट्रेट के अंदर गुस गए और पुलिस बल उन्हें रोकने में असफल रहा। प्रदर्शन के दौरान कई युवाओ के कपड़े भी फट गए और तेज पानी की बौछार के कारण हल्की फुल्की चोटें भी आयीं।कलेक्ट्रेट के अंदर पहुंच महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन ए डी एम सरोधन सिंह को सौंपा गया, ज्ञापन का वाचन विधायक फुन्देलाल सिंह ने किया। ज्ञापन में व्यापम शिक्षक भर्ती घोटाला, पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाला, कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती घोटाला व बेतहासा बढ़ती महंगाई का एवं अनूपपुर जिले नवगठित नगर परिषद डोला, डूमरछार, बनगवां में हुए फर्जी भर्ती/संविलियन के विरोध का उल्लेख किया गया। उक्त घेराव में वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष यादव, नबी रसूल, महिला नेत्री मंजू मिश्रा, युवा कांग्रेस जिला महासचिव राजीव सिंह, मानवेन्द्र मिश्रा, रवि पांडेय, शिवम सराफ, विधानसभा अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष, नदीम अशरफी, अमित धनवार, वीरेन्द्र साहू, युवा नेता, विजय साहू, पुष्पेंद्र रावत, रफी अहमद, समीर पयासी, जय प्रकाश पाण्डेय, फरसराम, सनिल जैन, इरफान, मो तौफीक, रितेंद्र सिंह, आशीष सिकरवार, निखिल सोनी एवम ज़िले के समस्त युवा कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment