Friday, April 22, 2022

एक बार फिर बिना टीपी अवैध रेत परिवहन करते ग्रामीणों ने पकड़ा वाहन- रेत ठेकेदार एवं माइनिंग की मिली भगत की खुली पोल


कोतमा - आमीन वारसी- अनूपपुर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा लगातार अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है! बता दे कि ईमानदारी का चोला ओढ़े हुए रेत ठेकेदार एवं पेटी ठेकेदार माइनिंग की मिली भगत एक बार फिर सामने आई! गढ़ी की आक्रोशित जनता ने ईमानदार रेत ठेकेदार की पोल खोल कर रख दी है! रेत ठेकेदार और माइनिंग विभाग द्वारा हमेशा यही कहा जाता रहा कि अवैध रेत उत्खनन और परिवहन नही हो रहा! लेकिन रेता चोरों की चोरी एक बार फिर सामने आई है! दिनांक 21 अप्रैल लगभग शाम 7 बजे कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़ी के पास अवैध रेत से लदे वाहन को ग्रामीणों ने पकड़कर कोतमा पुलिस के सुपुर्द किया गया! घटना की सूचना मिलते ही अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उक्त मामले में कार्यवाही की गई ग्रामीणों ने बताया कि पचखुरा खदान से वाहन क्रमांक एम पी 65 जीए 2182  चालक धरम सिंह अवैध रेत से लदे वाहन को परिवहन करते पकड़ा है! वाहन मालिक का नाम हरीश गोधवानी निवासी कोतमा की है! हमेशा की तरह रेता चोरों द्वारा इस मामले में भी टीपी का खेल खेला गया ईमानदार रेत ठेकेदार वाहन मालिक द्वारा रेता चोरी करने के लिए पचखुरा खदान भेज दिया गया जब ग्रामीणों ने अवैध रेत से लदे वाहन को गढ़ी में पकड़ लिया और कोतमा थाना प्रभारी को सूचना दी गई सूचना पर थाना प्रभारी अपने दलबदल सहित मौके पर पहोच कर वाहन चालक से पूछताछ की तो मौके पर वाहन चालक के पास कोई भी वैध दस्तावेज नही थे! पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर कोतमा थाना प्रभारी ने अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते पकड़े गए के वाहन को थाने लाकर वाहन मालिक हरीश गोधवानी चालक धरम सिंह के विरुद्ध धारा 379 , 414 भा द वि 4/21 कार्यवाही की गई!  

टीपी बुढ़ानपुर की और वाहन गढ़ी में पकड़ा गया- 

आनन फानन में वाहन मालिक एवं रेत ठेकेदार ने टीपी बुढ़ानपुर निवासी विमल त्रिपाठी के नाम पर काटी दी जबकि शासकीय आई टी आई वार्ड नं 4 कोतमा में किए गए रेत भंडारन से रेत लोड करके बुढ़ानपुर में रेत गिराना था! लेकिन वाहन मालिक और रेत ठेकेदार शासन को राजस्व का चूना लगाते हुए शासन के साथ धोखाधड़ी करते हुए पचखुरा खदान से रेत चोरी कर वाई जा रही थी जिसे ग्रामीणों ने गढ़ी के पास उक्त वाहन को रगे हाथ चोरी करते पकड़ा! 

अब क्या कहेंगे रेत ठेकेदार और माइनिंग- 
हमेशा ईमानदारी का राग अलापने वाला ईमानदारी का डंका बजाने वाला या फिर यूँ कहें कि ईमानदारी का ढोंग करने वाला माइनिंग विभाग और रेत ठेकेदार रेत चोरी करते पकड़े जाने पर क्या कहना चाहते है! एक नही कई बार रेत चोरी करते पकड़े गए लेकिन माइनिंग विभाग से मिली भगत कर मामले को निपटा देते थें! इस बार भी मामले को रफादफा करने का तथाकथित भाजपा नेता द्वारा प्रयास किया गया लेकिन अनूपपुर पुलिस अधीक्षक ने रेता चोरों को अच्छी तरह से निपटा दिया!

No comments:

Post a Comment