Friday, April 15, 2022

एक बार फिर हुआ खबर का असर- प्रभावित किसानों की भूमि पुनःजाचं करने का हुआ आदेश

मई माह में प्रभावित किसानों को मिल सकती है मुआवजा राशि-

कोतमा- आमीन वारसी- एक बार फिर खबर का हुआ असर बता दे कि लगातार दैनिक अपना लक्ष्य समाचार पत्र एवं 
(न्यूज़ पोर्टल) पोल खोल खबर के माध्यम से प्रभावित पीड़ित गरीब किसानों की आवाज को बेबाकी से उठाया जा रहा! जिसे देखकर एक बार फिर से कमीश्नर शहडोल कलेक्टर अनूपपुर ने कोतमा तहसील अंतर्गत नेशनल हाईवे 43 में अधिग्रहण की गई भूमि की पुनः जाचं करने के लिए एमपी आर डीसी प्रबंधक शहडोल सहित भू अर्जन अधिकारी कोतमा एस डी एम को आदेश जारी किया गया है! भू अर्जन कोतमा एस डी एम माया राम द्वारा कोतमा तहसीलदार से कहा गया है कि पुनः एक जाचं टीम गठित करें ! जिसमें कोतमा तहसीलदार ईश्वर प्रधान के मार्ग दर्शन में कोतमा तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का कल्याणपुरके प्रभावित कृषकों की भूमि जाचं करने के लिए राजस्व निरीक्षक उपेन्द्र दुवेदी एवं राजस्व निरीक्षक नरेश सोनी को नोटिस दी गई है! वही पटवारी हल्का कोतमा के प्रभावित कृषकों की भूमि जाचं के लिए पटवारी राम सिहं को नोटिस दी गई है! पटवारी हल्का बुढ़ानपुर के प्रभावित कृषकों की भूमि जाचं करने के लिए गंगाराम वर्मा को नोटिस दी गई है! पटवारी हल्का बेटियां छोट के प्रभावित कृषकों की भूमि जाचं करने के लिए पटवारी आशीष मिश्रा को नोटिस दी गई है! पटवारी हल्का रेउदा एवं डोला के प्रभावित कृषकों की भूमि जाचं करने के लिए पटवारी हीरा चंद्रा को नोटिस दी गई है! इस तरह 6 लोगों की एक टीम बनाई गई है! उक्त टीम वास्तविक किसानों की भूमि की जाचं करेंगे कि नेशनल हाईवे 43 में कुल कितने किसानों की भूमि अधिग्रहण की गई है और कुल कितनी भूमि अधिग्रहण की गई है! एवं क्रय नीति के तहत कितनी भूमि अधिग्रहण की गई है और कितने किसानों को मुआवजा राशि देना शेष रह गया है! कमीश्नर साहब व कलेक्टर मैडम के आदेश अनुसार जल्द से जल्द एमपी आर डी सी प्रबंधक शहडोल सहित उक्त जाचं टीम इन सभी पहलुओं पर जाचं रिपोर्ट तैयार कर दिनांक 23 मई 2022 तक कमीश्नर साहब एवं कलेक्टर मैडम को सौपेंगे! अब देखना यह है कि कितने दिनों में यह जाचं पूरी होगी! आगें और कितने दिनों तक प्रभावित पीड़ित गरीब किसानों को मुआवजा राशि पाने के लिए दर दर भटकना पड़ेगा!

No comments:

Post a Comment