कोतमा - आमीन वारसी - मार्च का महीना समाप्त होते ही अप्रैल माह शुरू होते ही बड़ा प्रहार सासंद विधायक मंत्री अध्यक्ष मंडल कमंडल ये मोर्चा वो मोर्चा फलाने का प्रतिनिधि ढेकाने का प्रतिनिधि सहित राजनैतिक दल के जनप्रतिनिधि कार्यक्रर्ता चेला चपाटियो एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों को छोड़कर आम आदमी को बड़ा झटका लगा है ! जी हाँ डीजल पेट्रोल एल पी गैस सिलेंडर की बढ़ती महगाई की अपार सफलता के बाद 1अप्रैल से एक्सप्रेसवे और हाइवे पर सफर करना महंगा हो जाएगा !1अप्रैल 2022 से नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ गया है! केन्द्र की मोदी सरकार के टोल टैक्स बढ़ाए जाने के फैसले को 31 मार्च शुक्रवार रात 12 बजे से ही लागू कर दिया है टोल टैक्स में करीब 10 से 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है ! इसका सीधा असर विभिन्न राजमार्गों से होकर जाने वाले सामान के ट्रांसपोर्टेशन और कार सवारों पर होगा,जो एक शहर से दूसरे शहर आमतौर पर ट्रैवल करते रहते है! देशभर मे 816 टोल प्लाजा हैं! इस बढ़ोतरी के बाद शहडोल में कार के लिए टोल 10 रुपये बढ़ गए और व्यावसायिक वाहनों को अब 865 रुपये टोल टैक्स देना पड़ रहा ! टोल टैक्स की बढ़ी दरों के संबंध में सभी टोल प्लाजा पर नए बोर्ड लगा दिए गए हैं! टोल टैक्स लगभग 10 से 18 प्रतिशत तक बढ़ाई गई हैं। इससे कार-जीप, बस, ट्रक-कैंटर का भाड़ा भी बढ़ गया। केएमपी एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहनों से 1.46 रुपये प्रति किलोमीटर से टोल लिया जा रहा था, जिसे अब 1.61 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से वसूला जाएगा ! अन्य मार्गों पर भी टोल टैक्स बढ़ी दरों से वसूला जाएगा।वही दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर 155 रूपए टोल टैक्स वसूला जा रहा ! राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की मानें तो यह वृद्धि सामान्य है और हर साल होती है ! हर वर्ष महंगाई दर के अनुसार टोल टैक्स में भी बढ़ोतरी की जाती है। इस वृद्धि के लिए थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के आधार पर आकलन किया जाता है और उसी हिसाब से टैक्स बढ़ाने का फैसला किया जाता है!केंद्रीय परिवहन व सड़क परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने भी इसे सालाना होने वाली सामान्य प्रक्रिया बताया है ! आमतौर पर टोल टैक्स 10 से 18 प्रतिशत तक बढ़ गया है !135 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे पर भी सभी कैटेगरी के वाहनों के लिए टोल दरें बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है, इसकी रेट लिस्ट जारी कर दी गई है !
एक बात तो तय है कि इस बढ़ती महगाई से अंधभक्तो अवैध कारोबारियों माफियाओं और अपने माता पिता की मेहनत की कमाई पर ऐश करने वालों को कोई फर्क नही पड़ रहा! लेकिन सच यह है कि ये बढ़ती महगाई आम आदमी मध्यमवर्गीय परिवार के जीवन पर सीधा असर डाल रही! बढ़ती महगाई देखकर हर आम आदमी के माथे पर चिंता की लकीरें है! जो सत्ता धारियों को नजर नही आ रही !
No comments:
Post a Comment