Wednesday, March 30, 2022

मानव अधिकार आयोग का आयोग आपके द्वार कार्यक्रम रहा महज़ एक दिखावा - फरियादी सारा दिन करते रहें इंतजार

  
कोतमा- आमीन वारसी- मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार, 29 मार्च 2022 को कलेक्टर कार्यालय नर्मदा सभागार में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन एवं माननीय सदस्य मनोहर ममतानी द्वारा अनूपपुर जिले के सभी पूर्व लम्बित एवं मौके पर प्राप्त नये मामलों की सीधी सुनवाई की गई। इस अवसर पर कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में पुलिस अधीक्षक एवं अनूपपुर जिले के मामलों के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी सीताराम सस्त्या,अनूपपुर के अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी.राय, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, सहायक संचालक (पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग) मंजुला सेन्द्रे सहित मानव अधिकार हनन के लंबित मामलों से जुड़े विभागों के अन्य जिलाधिकारीगण एवं संबंधित मामलों के आवेदकगण भी मौजूद थे। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष एवं सदस्य द्वारा यहां अनूपपुर जिले के पहले से लंबित 10 एवं मौके पर प्राप्त 33, कुल 43 प्रकरणों की सीधी जनसुनवाई की गई। आयोग द्वारा इन सभी प्रकरणों में से 08 पूर्व लंबित एवं 17 नये प्राप्त, कुल 25 मामलों का मौके पर ही अंतिम निराकरण कर दिया गया। 

 आयोग आपके द्वार जनसुनवाई पर उठ रहें सवाल- 

कोतमा वार्ड नं 10 कुदरी टोला निवासी फरियादियों ने बताया कि अनूपपुर अपर कलेक्टर कार्यालय द्वारा हमें नोटिस दी गई थी कि आप लोग 29 मार्च को आयोग आपके द्वार कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोग से अपनी समस्या बताएं! 
साथ ही अपर कलेक्टर कार्यालय द्वारा उक्त मामले में अनावेदक जमुना कोतमा क्षेत्र एस ई सी एल कोयला कंपनी को भी 29 मार्च को उपस्थित होने का नोटिस दिया गया था! नोटिस मिलने हम सभी आवेदकगण 29 मार्च की सुबह 10: बजे अनूपपुर कलेक्टर कार्यालय पहोचकर सारा दिन इंतजार करते रहें कि आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा हम फरियादियों को भी फरियाद सुनने के लिए बुलाया जाएगा! लेकिन ऐसा नही हुआ हम सभी फरियादी शाम तक बैठे रहें! आवेदक गणेश कोल सहित अन्य फरियादियों ने बताया कि आयोग आपके द्वार कार्यक्रम में उपस्थित जनों से हम आवेदकगणो ने पूछा कि हमारी समस्या सुनने के लिए अब तक हम लोगों को नही बुलाया गया तो! न्याय करने बैठे अध्यक्ष जी ने हम लोगों से कहा कि हमारे पास आप लोगों का कोई आवेदन ही नही है! जबकि आयोग आपके द्वार कार्यक्रम में उक्त मामले के अनावेदकगण जमुना कोतमा क्षेत्र एस ई सी एल प्रबंधन एवं  अन्य लोग उपस्थित थें! फरियादी गणेश कोल बताया कि हम लोगों के द्वारा दिनांक 7-11-2021 को मध्यप्रदेश राज्य मानव अधिकार आयोग को शिकायत की गई थी जिसकी रिसीविंग कापी फरियादी अपने पास रखें हुए है ! और आयोग  कह रहा कि हमारे पास कोई आवेदन कोई सूचना नही है! 

है ना मजेदार सवाल कि कोतमा वार्ड नं 10 कुदरी टोला निवासी फरियादियों द्वारा जब कोई आवेदन पत्र ही नही दिया गया था! तो फिर कलेक्टर कार्यालय द्वारा फरियादियों को आयोग आपके द्वार कार्यक्रम में उपस्थित होने का नोटिस क्यों दिया गया था ! साथ ही अनावेदक जमुना कोतमा क्षेत्र एस ई सी एल कंपनी को भी नोटिस जारी क्यों किया गया था! फरियादियों का कहना है कि सीधी सी बात है आयोग आपके द्वार कार्यक्रम लंबित मामले के निराकरण के लिए नही रखा गया था! बल्कि लंबित मामले को ले देकर निपटाया गया है!

No comments:

Post a Comment