Tuesday, March 22, 2022

न्याय प्रिय मोदी सरकार का देश वासियों को महगाई का एक और तोहफा

 
अनूपपुर- आमीन वारसी- पांच राज्य के चुनाव में अपार सफलता के बाद देश की न्याय प्रिय भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने देश हित में देशवासियों को महगाई का शानदार एक और तोहफा दिया है! जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा सिर्फ इस बढ़ती महगाई का असर राजनैतिक दल जनप्रतिनिधियों पर नही पड़ने वाला क्योंकि जनप्रतिनिधियों को लाखों रुपए वेतन और पेंशन विकास कार्य निर्माण कार्य वगैरह वगैरह से मिलते है! मतलब इनका घर भी तो देश की आम जनता की मेहनत की गाढ़ी कमाई से सरकार को दिए जाने वाले टैक्स के पैसे से ही चलता है अगर महगाई बढ़ रही तो महगाई भत्ता भी इन्हीं को मिलेगा! इसलिए राजनैतिक दल जनप्रतिनिधियों को इस बढ़ती महगाई से कोई लेना देना नही है महगाई का असर सिर्फ और सिर्फ आमजन  मध्यमवर्गीय परिवार पर पड़ेगा! 

बहरहाल एक बार फिर देश में पेट्रोल डीजल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़े है।इसका असर मध्य प्रदेश पर भी पड़ा है।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.21 और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर से 87.47 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।वही मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 110.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। इस बढ़ोतरी का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिला है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर सहित प्रदेश के सभी जिलों में पेट्रोल के दामाें में 80 से 88 पैसे और डीजल में 82 पैसे की वृद्धि की गई है।भोपाल में  पेट्रोल 108.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.70 रुपये प्रति लीटर, इंदौर में पेट्रोल 108.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है।वही ग्वालियर में पेट्रोल 108.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.60 रुपये प्रति लीटर,जबलपुर में पेट्रोल 108.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.00 रुपये प्रति लीटर, रीवा में पेट्रोल 110.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर और उज्जैन में पेट्रोल 108.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.21 इसके अलावा आज मंगलवार की सुबह 6 बजे से पहले तक शहर में पेट्रोल का रेट 107 रुपये 03 पैसे और डीजल का 90 रुपये 69 पैसे प्रति लीटर बिक रहा था, लेकिन 6 बजे के बाद ग्वालियर जिले में स्पीड पेट्रोल पर 87 पैसे की बढ़ोतरी की गई है जो की पहले कीमत 110.04 पैसे पर था। इजाफे के बाद अब यह 110.91 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

50 रुपये महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर नई कीमत आज से लागू -

घरेलू एलपीजी सिलेंडर का रेट आज से 50 रुपये महंगा हो गया है। अभी तक उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत 5 राज्यों में चुनाव के चलते एलपीजी सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले कई महीनों से राहत मिल रही थी। आखरी बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर का रेट 6 अक्टूबर 2021 को बदले थे। आज यानी 22 मार्च 2022 से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 949.5 रुपये हो गई है। पहले यह 899.50 रुपये थी। अगर कोलकाता की बात करें तो यहां 6अक्टूबर 2021 को 14.2 किलो वाला गैर-सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 926 रुपये थी अब आज से 976 रुपये हो गई है। इसी तरह लखनऊ में कीमत 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये हो गई है। पटना में यह 998 रुपये से बढ़कर 1039.5 रुपये हो गई है। 6 अक्टूबर 2021 के बाद 21 मार्च 2022 तक घरेलू एलपीजी सिलेंडर न तो सस्ता हुआ था और न ही महंगा। अलबत्ता इस दौरान कच्चे तेल की कीमतें 140 डॉलर प्रति बैरल के पार चली गई थीं। हालांकि इस दौरान कामर्शियल सिलेंडर की कीमतों में अच्छा-खासा बदलाव देखने को मिला। बता दें अक्टूबर 2021 से एक मार्च 2022 के बीच कामर्शियल सिलेंडर के दाम 275 रुपये बढ़े हैं, जबकि एक मार्च 2021 से 2022 के बीच घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत केवल 81 रुपये बढ़ी है। अब घरेलू सिलेंडर 50 रुपया महंगा हो गया है।

No comments:

Post a Comment