Monday, March 14, 2022

सार्वजनिक जल स्तोत्र हैण्डपम्प पर भाजपा महामंत्री का कब्जा


बाउंड्री बनाकर सरकारी हैण्डपम्प को लिया कब्जे में, गरीबो ने की शिकायत नगर पालिका ने साधी चुप्पी

कोतमा - आमीन वारसी- स्व, पँडित दीनदयाल उपाध्याय का एक सपना था कोई भी गरीब दींन दुखी शोषित पीड़ित न रहे। इसलिये उन्होंने अंत्योदय का नारा दिए जिनके आदर्शों पर चलते हुई भाजपा गरीबो की हितैषी शिवराज सरकार एक तरफ जहां अपना पूरा समय अंत्योदय के उत्थान में खर्च करती है। गरीबो के दुख दर्द भोजन पानी, आवास पेंशन सम्बल, आयुष्मान जैसे तमाम योजनाओं से गरीबो की सेवा करने में प्रदेश के मुखिया लगे रहते हैं। वही दूसरी ओर नेता
भाजपा संगठन व शिवराज सिंह की छवि को बट्टा लगाने में जरा भी संकोच नही करते।

भाजपा जिला महामंत्री ने सार्वजनिक हैण्डपम्प पर किया कब्जा-


मामला कोतमा नगर पालिका के वार्ड नम्बर 4 का है। जहां भारतीय जनता पार्टी के अनुपपुर जिला महामंत्री जो दूसरी बार महामंत्री क्या बने सत्ता के नशे में इतने चूर हुए की अंत्योदय तो छोड़िए गरीबो के पेयजल के स्रोत सरकारी हैण्डपम्प को ही अपने घर की बाउंड्री वाल के अंदर कर डकारने के जुगाड़ में लग गए है। वही उनकी इस हरकत का जहां पूरा मोहल्ला विरोध कर रहा है। वही माननीय भाजपा जिला महामंत्री की धर्मपत्नी मोहल्लेवासियों को कह रही हैं शेर से लड़ोगे तो सोंच लेना तुम्हारा क्या होगा। दो जून की रोटी व दाना पानी के लिए तरसते मजबूर असहाय गरीब एक तो पीने के पानी के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं वही सत्ताधारी दल के कलफ कुरताधारी शेर नेताओ से किस गरीब की औकात है जो जूझ सकते। मजबूरन कोतमा नगरपालिका से न्याय की आस लगाए शिकायत भी किये जिस पर कोई कार्यवाही नही हुई अपितु अब उक्त जमीन को ही जनप्रतिनिधि भाजपा महामंत्री की बता रहे हैं साथ ही यह कह रहें कि गलती से वहां हैण्डपम्प खुद गया इसे अब उन गरीबो का दुर्भाग्य ही कहें कि न्याय की उम्मीद किससे करे मजबूरन मीडिया तक अपनी शिकायत लेकर पहुंचे।

भाजपा महामंत्री हैण्डपम्प का भुगतान करने को तैयार हैं! धर्मेंद्र वर्मा (सांसद प्रतिनिधि)

कोतमा नगर पालिका अध्यक्ष पति व सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र वर्मा से जब उक्त मामले को बताया गया तो उन्होंने कहा कि वह जमीन जिला महामंत्री के पट्टे आराजी में आती है। जिसका वो हैंडपम्प का भुगतान करने को तैयार हैं। उसी पैसे से सामने हैंड पंप लगवा दिया जाएगा। बहरहाल नगर के एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के इस गैर जिम्मेदाराना बयान से यह तो स्प्ष्ट है कि नगर में जितने भी अवैध निर्माण हो रहे हैं। उनमें जनप्रतिनिधियों की सत्ता या संगठन के दबाव में मौंन सहमति तो है।


नगरीय प्रशासन ने दी अवैध निर्माण व हैण्डपम्प की नोटिस-


वही उक्त मामले की जब मीडिया ने तहकीकात की तो पाया कि नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नं 4 गरीब निवासियों द्वारा की गई शिकायत में जांच करने गए राजस्व विभाग ने भाजपा जिला महामंत्री को नोटिस देते हुए नगर पालिका कोतमा के पत्र क्रमांक ई/नपा/राजस्व/अवैध निर्माण/2021/78 दिनांक 2/3/2022 को बिना स्वीकृति के 10/12 अवैध निर्माण करने साथ ही हैंडपम्प को बाउंड्री के अंदर कर लेने की नोटिस दी है। साथ ही मौका पंचनामा करने गये नगरीय प्रशासन ने मौका पँचनामा में गवाहों के समक्ष स्पष्ठ लिखा है कि बिना भवन निर्माण की स्वीकृति के मकान बना रहे हैं साथ ही सार्वजनिक उपयोग के हैंड पम्प को भी बाउंड्री के अंदर कर लिए है।

गरीबो की जिला प्रशासन से है न्याय की आस क्या सरकार बुझा पाएगी गरीबो की प्यास-

 वार्ड नं 4 निवासरत दर्जनों गरीब आदिवासी महिलाओ ने बताया कि आसपास कोई भी पेयजल स्रोत नही है। नगर पालिका की पाइप लाइन अभी पहुंची है मगर  पानी रोज नही मिलता वार्ड में टैंकर से सप्लाई होती है। ऐसे में गर्मी में हम लोग प्यासे मर जायेंगे। उक्त शिकायत की सुनवाई नगर पालिका कोतमा द्वारा नही करने पर वार्डवासी मजबूरन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
साथ ही शासकीय भूमि एवं सार्वजनिक जल स्तोत्र हैण्डपम्प पर अखिलेश दुवेदी द्वारा कब्जा किये जाने से वर्षों से निवासरत लोगों का कहना है कि उक्त सार्वजनिक हैण्डपम्प से लगभग 18 - 20 वर्ष से पीने एवं अन्य निस्तार के लिए पानी भरते आ रहें जब उक्त भूमि पर दुवेदी का मकान ही नही बना था। वही जानकारों का कहना है कि वार्ड नं 4 की गरीब जनता के पेयजल की समस्या को देखकर  उक्त हैण्डपम्प को वर्ष 200-3 - 4 में लगवाया गया था। जिसे भाजपा जिला महामंत्री बाउंड्री बनाकर अपना हक जता रहे हैं।

No comments:

Post a Comment