कोतमा- आमीन वारसी- जबसे जिले में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल की पदस्थापना हुई है तबसे जिले के थाना अंतर्गत पुलिस कानून व्यवस्था में पूर्व की अपेक्षा अब सुधार होते दिखाई पड़ रहा है| जिसमें इन दिनों पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में अवैध कारोबारियों के विरूद्ध अत्यधिक कार्यवाहियां थाना कोतमा,थाना चचाई एवं कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत होना देखा जा रहा है। इन थाना अंतर्गत पदस्थ थाना प्नभारियों द्वारा अवैध कारोबार के विरूद्ध किये जा रहे कार्यवाही समय समय पर देखने एवं सुनने को मिलती रहती हैं और इस तरह लगातार अपराध पर अंकुश लगाने जैसा कार्य जिले के पुलिस प्नशासन एवं कलेक्टर की पहल पर ही संभव होना लग रहा है। जिनके द्वारा इस दिशा में अथक प्नयास अब भी जारी हैं। बीते दिवस कोतमा थाना क्षेत्रांतर्गत दिनांक 11.03.22 को कोतमा पुलिस को मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर सचिन जैन उर्फ पाले पिता प्नकाश चंद जैन निवासी कोतमा वार्ड क्र० 02 से घरेलू गैस एवं केरोसिन का तेल बेचने के लिये भंडारण किया गया रहा। सचिन जैन पिता प्रकाश चंद जैन उम्र 41 वर्ष निवासी कोतमा वार्ड क्रमांक 2 में घर के अंदर आम जनता के उपयोग हेतु घरेलू गैस सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में रिफिन करते एवं पास में वजन करने का इलेक्ट्रॉनिक कांटा डीजल मिट्टी तेल प्लास्टिक के डिब्बों में रखे मिले,जिसे कोतमा पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है। नोटिस देकर वैध दस्तावेज चाहा गया जो आरोपी सचिन जैन के द्वारा पेश नहीं किया गया। समक्ष साक्षीगण गणेश कुशवाहा पिता भैयालाल कुशवाहा एवं देवेन्द्र कुमार जैन पिता हुकुमचंद जैन निवासी कोतमा के सचिन जैन उर्फ पाले पेश करने पर 3:30 बजे इण्डेन कंपनी का कार्मशियल सिलेण्डर 02 नग जिसमें एक खाली एक भरा कीमती 2000 रुपये,एचपी कम्पनी घरेलू गैस सिलेण्डर 04 भरा 01 खाली कीमती 5000 रुपये,एचपी कम्पनी गैस सिलेण्डर छोटा 08 लीटर का खाली कीमती 500 रुपये, इण्डेन कंपनी का 02 घरेलू गैस सिलेंडर एक खाली एक भरा कीमती 2000 रुपये, इलेक्ट्रॉनिक कांटा यूनिकटेक कंपनी 40 केजी कीमती 3000 रूपये, सफेद 04 डिब्बा में 03 भरा 01 खाली आदभरा लगभग 50 लीटर डीजल कीमत 5000 रुपये, मिट्टी का केरोसिन तेल 02 डिब्बा में करीबन 25 लीटर कीमत 1500 रुपये, 20 ढक्कन गैस सिलेंडर के 02 अदद स्टील के पाइप गैस रिफिल करने का कीमती 200 रुपया जुमला कीमती 19,200 रुपये का धारा 285 ता०हि० 3,7 ईसी. एक्ट के तहत मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर आरोपी को धारा 41(क) जा०फौ० के तहत पाबंद किया गया।
कार्यवाही में ये रहे शामिल–
कोतमा नगर निरीक्षक अजय कुमार बैगा,उप निरीक्षक अनुराधा परस्ते,सउनि बृजेश कुमार पाण्डेय, सउनि बृजेश चौहान, सउनि गोविन्द प्नजापति, प्नधान आरक्षक अजय शर्मा,अरविन्द राय,आरक्षक कृपाल सिंह,महिला आरक्षक सुप्निया इन सबों की इस कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा है।
No comments:
Post a Comment