Sunday, March 13, 2022

सूदखोरी धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध थाने में हुई शिकायत


कोतमा- आमीन वारसी- अनूपपुर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा लगातार सूदखोरों पर कार्यवाही किए जाने से काफी हद तक वर्षों से सूदखोरों के जनजाल में फसे पीड़ितों को राहत मिली है!साथ ही पीड़ितों में न्याय की एक उम्मीद भी जागी है डरे सहमें लोग भी आगें आकर सूदखोरों के विरुद्ध शिकायत कर रहें है!वर्षों पुराने मामले भी अब उजागर हो रहें है निश्चित ही सूदखोर धोखाधड़ी करने वालों की अब खैर नही है! इसी तरह का एक पुरानी फाइल खोलते हुए फरियादी गुलाब सिंह ने थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि मेरे दादा रामाधीन गोड़ मलगा कालरी में नौकरी करते थें अनपढ़ होने का फायदा उठाते हुए सूदखोर फुलवारी टोला में किराना कपड़ा व्यापारी भगत शहीद एवं सूदखोर राजेन्द्र केवट लल्ला केवट पारस केवट इन चारों लोगों ने मिलकर मृतक रामाधीन गोड़ को अपने जाल में फसाकर पैसे की लालच में आकर समय से पहले ही नाती को नौकरी दिलाने का झासा देकर एस ई सी एल कर्मचारी मृतक रामाधीन गोड़ से रिजाइन कागज़ पर अगूंठा दस्तखत करवाकर नौकरी से रिजाइन दिलवा दिया साथ ही रिजाइन के बाद रामाधीन गोड़ को एस ई सी एल द्वारा दिए जाने वाला फंड ग्रिजेटी का पैसा भी भगत शहीद राजेन्द्र केवट पारस केवट लल्ला केवट हड़प कर गए! गुलाब सिंह ने बताया कि ये चारों लोगों का अक्सर मेरे घर आना जाना रहता था दादा के साथ घंटों बैठा करते थे ये लोग हमेशा दादा मृतक रामाधीन गोड़ को अपनी मोटर साइकल में बैठाकर कही ले जाते थें! जब नौकरी से रिजाइन दिलाने सहित सारा पैसा बैंक पास बुक अन्य दस्तावेज हड़प कर लिए उसके बाद ये लोग घर आना जाना बंद कर दिए दादा रामाधीन जब भी इन लोगों के पास जाकर नौकरी एवं फंड ग्रिजेटी के पैसे की बात करते थें तो ये लोग गोल मोल बात करके झूठी दिलासा आज होगा कल होगा कहकर दादा रामाधीन को भगा देते थें! दादा घर वापस आकर सारी बात बताते थें दिन रात परेशान रहते थें! काफी परेशान होने के बाद दादा मृतक रामाधीन गोड़ ने रामनगर थाने में शिकायत भी किए थें लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई न्याय का इंतजार करते करते एक दिन अचानक दादा रामाधीन गोड़ की तबियत खराब हुई और उनका निधन हो गया! गुलाब सिंह ने बताया कि अनूपपुर पुलिस अधीक्षक की न्याय संगत कार्यवाही देखकर पुनः न्याय की उम्मीद जागी है! 

पीडि़तों पर दबाव बनाया या डराया धमकाया गया तो होगी दंडात्मक कार्यवाही- 

अनूपपुर पुलिस अधीक्षक ने साफ शब्दों में कहा है कि पीड़ितों पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया गया या डराया धमकाया गया या किसी भी प्रकार से पीड़ितों को परेशान किया गया तो अलग से कार्यवाही की जाएगी! बहरहाल पीड़ितों के शिकायत पर जाचं चल रही है जाचं उपरांत दोषी पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी !

No comments:

Post a Comment