कोतमा- आमीन वारसी- भाजपा आईटी सेल दलाल मीडिया भले ही सच्चाई पर पर्दा डाल रही हो लेकिन सच यह है कि यूक्रेन में फसे भारतीय छात्र छात्राओं के हालात दिन ब दिन बिगड़ते ही जा रहें और हमारे 56 इंची प्रधान सेवक भारतीय छात्रों को भारत सुरक्षित वापस लाने की बजाय प्रधान सेवक जी 2024 की कुर्सी बचाने में लगे हुए है और प्रधान सेवक का पूरा दलबल यूपी सहित चुनावी राज्यों में गली गली वोट की भीख मांग रहें है! उधर यूक्रेन आर्मी भारतीय छात्र छात्राओं पर जुल्म ढा रही जिसमें हमारे कोतमा नगर का भी एक छात्र शामिल है! 28 फरवरी की खबर के मुताबिक जिम्मेदार न्यूज़ चैनल ने यूक्रेन में फसे भारतीय छात्र छात्राओं पर हो रहें अत्याचार का वीडियो दिखाया जिसमें हमारे देश की पीड़ित छात्राएं बहनें भारत सरकार से मदद माग रही है! हम भारत वासियों से प्रोटेस्टेंट कर भारत सरकार को जगाने को कह रही है साथ ही यह कहती नज़र आ रही है कि यूक्रेन आर्मी किस तरह भारतीय छात्रों को मार रही एवं आर्मी पुलिस लड़कियों को पकड़कर कही ले जा रही! कहा ले जा रही किसी को कुछ जानकारी नही है! भारत सरकार हमारी कोई मदद नही कर रही है! और भारत देश को विश्वगुरु का दर्जा दिलाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री केन्द्रीय मंत्री विदेश मंत्री मुख्यमंत्री फलान मंत्री ढेकान मंत्री सांसद विधायक तमाम संगठन भक्तगण मोदी सरकार का गुणगान करने वाले एवं मोदी जी को सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री बताने वाले लोग मूकदर्शक बनकर यूक्रेन में फसे भारतीय छात्र छात्राओं की मौत और पाच राज्यों के चुनाव परिणाम का इन्तजार कर रहें है! चुनाव परिणाम जो भी आना होगा वो आएगा ही सरकारें जैसा बोई होगी निश्चित ही वैसा ही काटेगी! लेकिन सबसे पहले एक इंसान और इंसानियत के नाते भारत देश के एक जिम्मेदार प्रधानमंत्री होने का फर्ज तो निभा दो और अगर ऐसा करने की हिम्मत नही है तो देश की जनता व यूक्रेन में फसे भारतीय छात्र छात्राओं से मन की बात की तरह अपने न्यूज़ चैनल में लाइव आकर बता दीजिए कि मुझमें और मेरी सरकार में आप लोगों की मदद करने आप लोगों को वापस लाने की ताकत नही है! जिससे देश की आम जनता सहित यूक्रेन में फसे छात्र छात्राएं उनके माता पिता परिवार 56 इंची सरकार से उम्मीद छोड़ दे बाकी यूक्रेन में फसे हजारों भारतीय छात्र छात्राओं का भगवान मालिक तो है ही!
No comments:
Post a Comment