Sunday, January 9, 2022

जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के निर्णय से नाराज दिखाई पड़े हाट बाजार व्यापारी

 अनूपपुर- आमीन वारसी- जैसा कि बीते दिनों कोरोना वायरस (ओमिक्रान वेरियंट) संक्रमण दर तीव्रता से वृद्धि होने से जिले में विशेष सतर्कता तथा बचाव हेतु आवश्यक मीटिंग की गई। जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह सहित जिला क्राईसेस मैनेजमेंट कमेटी वर्चुअल मीटिंग में मध्यप्रदेश शासन के खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल रामलाल रौतेल,सुदामा सिंह सिंग्राम, मनोज अग्रवाल,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया था।जिसमें प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने वर्चुअल मीटिंग में कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रख कोविड जांच बढ़ाया जाना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमति व्यक्तियों की हिस्ट्री ज्ञात कर संबंधितों का भी टेस्ट कराया जाय।ज्यादा से ज्यादा कोविड जांच होने से समय पर कोरोना ईलाज प्रारंभ कर संबंधितों की मानीटरिंग सुनिश्चित की जा सकती है!उन्होंने कमेटी के सदस्य, जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर विचार करते हुए जिले में मेला तथा हाट बाजारों को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा मास्क नहीं तो सामान नहीं का पालन सुनिश्चित कराया जाए। प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जिले के सार्वजनिक स्थानों पर सक्रिय रहकर रोको-टोको अभियान के अंतर्गत लोगों को समझाईश दें तथा जुर्माने की कार्यवाही भी की जाए।  वर्चुअल मीटिंग में मध्यप्रदेश शासन के खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि राज्य शासन द्वारा कोविड संक्रमण की तीव्रता से वृद्धि को ध्यान में रखते हुए जो निर्देश प्रसारित किए गए हैं उसका जिले में कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि दुकानदारों, उपभोक्ताओं तथा नागरिकों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की मानीटरिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने डीजल,पेट्रोल पम्पों में बिना मास्क के विक्रय प्रतिबंधित करने का भी कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराए जाने की बात कही! वर्चुअल मीटिंग में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया गया है तथा आवश्‍यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है! उन्होंने बताया कि धारा 144 के तहत राज्य शासन के आदेश के परिपालन में निर्देश प्रसारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला क्राईसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार मकर संक्राति के अवसर पर जिले में लगने वाले मेलों तथा साप्ताहिक बाजार प्रतिबंधित रहेंगे। 

तो क्या मध्यप्रदेश में दो तरह का कानून-

आज कोतमा में रविवार के दिन फुटपाथ पर सप्ताहिक हाट बाज़ार लगाने वाले सैकड़ों लोगों ने मध्य प्रदेश सरकार जिला प्रशासन एवं क्राईसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में ये कैसा कानून है जो सिर्फ हम गरीब फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों पर ही लागू होता है अगर हम फुटपाथ पर दुकान लगाकर रोजीरोटी कमाकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करेंगे तो कोरोना महामारी फैलेगी और पूजी पति बड़े व्यापारी अवैध कारोबारी अपनी दुकान खोलकर व्यापार कर रहे है तो कोरोना सक्रमण नही फैलेगा और न ही शासन प्रशासन को कोई परेशानी है!मध्यप्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की आखों के सामने  राजनैतिक दल कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी अपनी पार्टी का कार्यक्रम कर रहे है तो मध्यप्रदेश की सरकार व जिला प्रशासन को किसी भी तरह की कोई परेशानी नही हो रही सिर्फ सीधा साधा आम नागरिक अगर रोजी रोटी कमा रहा तो शासन प्रशासन की नजर में कोरोना फैला रहा!अगर शासन प्रशासन एवं क्राईसेस मैनेजमेंट कमेटी कोरोना महामारी को लेकर इतना ही चिंतित है तो पूरा जिला बंद करें छोटे बड़े समस्त व्यापार बंद करें साथ ही तिहाड़ी मजदूर फुटपाथी दुकादार मध्यम वर्गीय परिवार के भरणपोषण का इन्तजाम करें!हाट बाज़ार लगाने वालों का मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार से सीधा कहना है कि अगर गरीब तिहाड़ी मजदूर फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले मध्यम वर्गीय परिवार से इतनी ही दिक्कत परेशानी है तो हमें और हमारे परिवार को जहर दे दो!

No comments:

Post a Comment