अनूपपुर- आमीन वारसी-चाल चेहरा चरित्र का ढिंढोरा पीटने वाली भारतीय जनता पार्टी के भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारी इंदौर स्पा सेंटर में मुह काला करते हुए पकड़े गए है!विजयनगर महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलाते हुए थाईलैंड की 10 लड़कियों सहित आठ पुरुष आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से तीन आरोपी भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी है!भला बताओ भाजपा युवा मोर्चा अपनी ऊर्जा कहा लगा रहे है!भारतीय जनता पार्टी ने जिस विश्वास से पदाधिकारी बनाया है वही युवा मोर्चा नेता वरुण यादव खालवा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष विवेक नामदेव युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अशोक सिंगला युवा मोर्चा कार्यकर्ता इन तीनों ने भारतीय जनता पार्टी को दागदार कर दिया!बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह इनके बहोत करीबी है अब कितने करीबी है यह तो मंत्री विजय शाह ही बता सकते है!लेकिन यह भी सच है कि हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट बगैर संरक्षण के नही चल सकता था!हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडा फोड़ होते ही बदनामी के डर से उक्त मामला हाईलाइट होने से रोकने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन डीजिटल दुनिया के इस दौर में ये कहाँ संभव है भाजपा युवा मोर्चा नेताओं द्वारा किया गया यह घिनौना कृत्य सोशल मीडिया में वायरल हो चुका था!शर्म की बात यह है कि जब इस तरह का कृत्य अपराध करते हुए भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता रंगे हाथ पकड़े जाते हैं फिर भी भारतीय जनता पार्टी व संगठन के नेता ऐसे दुराचारियों को दंड देने व कार्यवाही कराने पर जोर देने की जगह आरोपियों पर लगे आरोप को ही निराधार बताया जाता है!अगर यही अपराध किसी आम नागरिक या कोई अन्य राजनैतिक दल या फिर दाढ़ी टोपी लूंगी वाले व्यक्ति द्वारा इस तरह का कृत्य किया गया होता तो अभी तक भारतीय जनता पार्टी संगठन के नेता तरह तरह का ज्ञापन धरना प्रदर्शन आंदोलन पर उतारू हो जातें!लेकिन अपनी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं पर लगे आरोप पर मौन हैं!
joya shoes 053q5ysmow649 joya sko,joya sko,joya skor,Cipő joya,zapatos joya,joya schoenen verkooppunten,Scarpe joya,chaussures joya,joya schuhe wien,joya schuhe joya shoes 965y1ydeku556
ReplyDelete