कोतमा- आमीन वारसी- भारतीय जनता पार्टी कोतमा मंडल उपाध्यक्ष आशुतोष सराफ ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कोतमा अनुविभागीय राजस्व कार्यालय में एस डी एम की नवीन पद स्थापना न होने से कोतमा अनुभाग क्षेत्र अंतर्गत निवासरत लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है!आशुतोष सराफ ने बताया कि तत्कालीन एसडीएम का तबादला होने के बाद कोतमा एसडीएम का प्रभार पुष्पराजगढ़ एसडीएम को दे दिया गया जो प्रतिदिन कोतमा कार्यालय नही आ पाते वो इसलिए कि उन्हें पुष्पराजगढ़ का भी काम देखना पड़ता होगा और प्रतिदिन पुष्पराजगढ़ से इतनी दूर कोतमा आना संभव भी नहीं है! कोतमा अनुभाग क्षेत्र अंतर्गत निवासरत लोग प्रतिदिन कोतमा एसडीएम कार्यालय के बाहर बैठकर सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक एसडीएम साहब का इन्तजार करते रहते है! लेकिन एसडीएम साहब कोतमा कार्यालय पहोचते ही नही फिर थकहार कर खाली हाथ अपने घर वापस लौट जातें है! जो काफी पीड़ा दायक है एक मजदूर किसान 40-50 किलोमीटर दूर से किराया लगाकर पैसा खर्च करके जाति प्रमाण पत्र एवं राजस्व मामले की अपील हेतु आता है साथ ही नगरीय क्षेत्र के लोग राशन कार्ड एवं अन्य एसडीएम से संबंधित कार्य लिए आते है और बिना काम हुए खाली हाथ वापस घर लौट जाये तो ये पीड़ा दायक ही है! इसलिए जिला प्रशासन को कोतमा अनुविभागीय कार्यालय में नियमित रूप से एसडीएम की पदस्थापना कर देनी चाहिए या फिर प्रभारी एसडीएम को ही कोतमा अनुविभागीय कार्यालय में कम से कम 2-3 दिन रहने का आदेश दिया जाए साथ ही इसकी जानकारी कोतमा अनुभाग क्षेत्र अंतर्गत निवासरत लोगों को दी जाए जिससे आमजनों को केन्द्र सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ मिल सकें साथ ही अन्य कार्य भी समय पर हो सकें!
No comments:
Post a Comment