Tuesday, January 11, 2022

हुंडई वेन्यु कार से एक सौ सात कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित वाहन कुल कीमत 20 लाख 70 हजार, जप्त


हुंडई वेन्यु कार से 107 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा,
वाहन सहित कुल कीमत 20 लाख 70 हजार, जप्त

अनूपपुर- आमीन वारसी- पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अनुक्रम दिनांक 10.01.2022 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कि काले रंग की हुडई वेन्यु कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले कुछ अज्ञात व्यक्ति, अज्ञात वाहन से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ की तरफ से थाना जैतहरी के रास्ते अनूपपुर की ओर बिक्री हेतु आने वाले हैं। 
इस सूचना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुये सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी जैतहरी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।इसी अनुक्रम दिनांक 10.01.2022 को थाना जैतहरी में वाहन चेकिंग के दौरान करीब 11ः30 बजे काले रंग की हुंडई वेन्यु कार क्रमांक UP70FQ3389 छत्तीसगढ़ के रास्ते जैतहरी से अनूपपुर की ओर जा रही थी। वाहन चेकिंग टीम के द्वारा वाहन चेकिंग हेतु वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तभी वाहन चालक के द्वारा पुलिस को देखकर तेज रफ्तार से वाहन लेकर भागने का प्रयास किया गया, वाहन की प्रतिक्रिया संदिग्ध प्रतीत होने पर वाहन चेकिंग टीम के द्वारा तत्काल वाहन का पीछा करते हुए बेलिया फाटक के पास वाहन खड़ा मिला तथा वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम के द्वारा गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी की पीछे की डिक्की में अवैध मादक पदार्थ गांजा के 25 पैकेट जिसका कुल वजन 107 किग्रा. (01 क्विंटल 07 किग्रा.) रखा हुआ पाया गया। उक्त घटना पर थाना जैतहरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।फरार आरोपी की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीम गठित की गई है।जो वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगी। जप्त वाहन से भी कुछ भौतिक साक्ष्य प्राप्त हुए है, जिसकी तस्दीक की जा रही है। पुलिस टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 107 किलो कीमत लगभग 10 लाख की जप्त किया गया एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करी में प्रयुक्त हुंडई वेन्यु कार जिसकी कीमत लगभग 10 लाख को भी जप्त किया गया है। 
नशे के विरुद्ध की गई इस प्रभावी कार्यवाही से गांजे के अवैध कारोबार में निश्चित रूप से अंकुश लगेगा।
सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के निर्देशन,अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक के.के.त्रिपाठी, उप.निरी.रंगनाथ मिश्रा एवं थाना जैतहरी की विशेष टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment