कोतमा- आमीन वारसी- कोतमा तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का कल्याणपुर बुढानपुर कोतमा बेलिया छोट डोला एवं समस्त प्रभावित पीड़ित किसानों ने कमीश्नर शहडोल राजीव शर्मा कलेक्टर सोनिया मीणा अपर कलेक्टर सरोधन सिंह का किया बहोत बहोत आभार व्यक्त किया है!
बता दे कि बीते 4 वर्ष से कोतमा तहसील अंतर्गत निवासरत पीड़ित किसान एन एच 43 में अधिग्रहित हुई भूमि की मुआवजा राशि पाने के लिए कमीश्नर कलेक्टर एसडीएम कार्ययालय का चक्कर लगा रहे थे और इन 4 वर्ष में कई कमीश्नर कलेक्टर अपर कलेक्टर एसडीएम आए और गए लेकिन किसी ने भी पीड़ित किसानों की पीड़ा नही सुनी मगर उक्त पीड़ित किसानों के लिए कमीश्नर राजीव शर्मा कलेक्टर सोनिया मीणा अपर कलेक्टर सरोधन सिंह वरदान साबित हुए जिन्होंने पीड़ित किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अनूपपुर कलेक्टर को यह आदेश जारी किया कि 10 दिन में किसानों की भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा राशि वितरण संबंधित समस्या का समाधान करें कैसे करना है ये आप जाने और कलेक्टर महोदया ने भी कमीश्नर साहब के आदेश का पालन करते हुए कोतमा एसडीएम को तत्काल ही पीड़ित किसानों की भूमि अधिग्रहण की जाचं करने कहा गया है!
कलेक्टर ने किया टीम गठित-
अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीणा के आदेश पर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने एक टीम गठित कर पुनः कोतमा तहसील अंतर्गत नेशनल हाईवे 43 में अधिग्रहित हुई भूमि की जाचं शुरू करा दी गई है!जिसमें प्रभारी कोतमा एस डी एम कोतमा तहसीलदार अनूपपुर राजस्व टीम में एस एल आर आर आई एवं कोतमा राजस्व टीम में आर आई कोतमा कल्याणपुर बुढ़ानपुर हल्का पटवारी सहित अन्य शामिल है!
बात कुछ इस तरह है कि वर्ष 2017-18 में शहडोल से छत्तीसगढ़ सीमा तक नेशनल हाईवे सड़क का निर्माण किया गया लेकिन बीते 4 वर्ष में किसानों को मुआवजा राशि अब तक नही मिल सकी! लेकिन अब कमीश्नर कलेक्टर अपर कलेक्टर के तेज तर्रार रवैये से मालूम होता है कि उक्त प्रभावित किसानों की शेष मुआवजा राशि जल्द मिल जाएगी!
इनका कहना: कमीश्नर साहब कलेक्टर मैडम के आदेश अनुसार पुनः भूमि अधिग्रहण की जाचं की जा रही किसकी कितनी भूमि अधिग्रहित हुई है जल्द ही जाचं पूरी होने पर ही किसानों की समस्या का समाधान होगा!
सरोधन सिंह
अपर कलेक्टर अनूपपुर
No comments:
Post a Comment