अनूपपुर-आमीन वारसी- शासन प्रशासन मिलकर आमजनता को कैसे मूर्ख बनाते है जिला अस्पताल में आज जो सीटी स्कैन मशीन लगाई गई है जिसका उदघाटन माननीय मंत्री जी बिसाहूलाल सिंह एवं जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाना बताया जा रहा! अब सवाल यह है कि उक्त सीटी स्कैन मशीन को मध्यप्रदेश सरकार के कौन से मद से लगाई गई है व उक्त मद में पैसा कहाँ से आया! उक्त सीटी स्कैन मशीन की कीमत कितनी है! क्या उक्त सीटी स्कैन मशीन मध्यप्रदेश सरकार के किसी विधायक मंत्री व सासंद अन्य नेताओं के व्यक्तिगत पैसे से लगाई गई है! या फिर जिला कलेक्टर एवं जिला चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य शासकीय अधिकारी कर्मचारी के पैसे से लगाई गई है! अगर सरकार शासकीय अस्पताल में आम जनता की सुविधा के लिए सीटी स्कैन मशीन लगाई है तो इसमें हैरान होने की कोई बात नही यह तो सत्ता में बैठी सरकार का दायित्व है कि अपने देश प्रदेश की जनता को सरकारी संस्थानों में अच्छी शिक्षा अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराए! और अगर सरकारें स्वास्थ्य शिक्षा बिजली पानी सड़क जैसी सुविधा मुहैया कराती है तो देश प्रदेश की आम जनता पर कोई एहसान नही करती सरकारों के इस कार्य के बदले में देश प्रदेश की आम जनता वोट देकर जन प्रतिनिधि एवं सरकार चुनती हैं! तो फिर शासन प्रशासन आमजनता को भ्रमित क्यों कर रही है! जिला अस्पताल में जरूरतमंद भर्ती मरीजों को कम कीमतों पर सीटी स्कैन करने की बात क्यों कर रहीं है!आखिर सिटी स्कैन का कितना पैसा लगेगा शासन-प्रशासन जिले की आम जनता को जरा खुल कर बताएं कहीं ऐसा ना हो कि कुछ दिन बाद सिटी स्कैन के नाम पर मरीजों को जिला अस्पताल में लूटा जाना शुरू हो जाए!जब सरकारी अस्पताल में भी मरीजों का पैसा लगेगा तो फिर सरकारी अस्पताल और मध्य प्रदेश सरकार की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा के दावे का क्या मतलब! आमजनता सरकारी अस्पतालों में यह उम्मीद लेकर जाती है कि उनका मुफ्त इलाज होगा लेकिन मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश की आम जनता को गुमराह कर रही है!मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री व उनके लोगों द्वारा जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन कर यह बताने की कोशिश की जा रही की मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार प्रदेश की आम जनता के लिए बहुत ही चिंतित है!जबकि सच यह है कि जिला अस्पताल में लगे सीटी स्कैन कराने का मरीजों से पैसा लिया जाएगा!कितना लगेगा यह कह पाना जरा मुश्किल है!मजे की बात यह है कि सीटी स्कैन सेंटर को संचालित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं साथ ही सीटी स्कैन सेंटर का संचालन जनभागीदारी से किया जाएगा।जब टैक्स के रूप में जनता के दिए हुए पैसे से सीटी स्कैन मशीन जिला अस्पताल में लगाई गई एवं जनभागीदारी से सीटी स्कैन मशीन का संचालन किया जाएगा तो फिर शासन प्रशासन किस बात पर वाहवाही लूट रहा!
No comments:
Post a Comment