Monday, December 20, 2021

100 डायल का ड्राइवर निकला लूटेरा भालूमाडा थाने में मामला हुआ दर्ज़

भालूमाड़ा- आमीन वारसी-मामला अनुपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र का है। कल 19/12/2021 को कोतमा के दो पत्रकार साथी पुनीत कुमार सेन जिला ब्यूरो (समय जगत) व चन्दन केवट  जिला ब्यूरो (वीर दृष्टि) जो कल अपने परिवार सहित महामाया देवी के दर्शन करने रतनपुर गए हुए थे।जो कल रात रतनपुर से लौटते समय शिवनी चंगेरी रोड में न्यू शोल्ड बोलेरो सवार दो युवको ने लूट के उद्देश्य से इनकी कार का पीछा किया फिर ओव्हर टेक करते हुए गाड़ी सामने लगाकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किये।किसी तरह पुनीत सेन वाहन लेकर आगे बढ़ा पुनः उक्त बोलेरो ने पीछा किया।

किसी अप्रत्याशित घटना से बाल बाल बचे पत्रकार

 अज्ञात लोगों द्वारा देर रात 11 बजे वाहन पीछा के दौरान चन्दन केवट ने भालूमाड़ा थाने को सूचना दी।रात में किसी अपत्यासित घटना से बचने पोंडी गांव में किसी परिचित के यहां रुके,जहां पुनीत द्वारा हल्ला गोहार करने पर गांव वाले इकठ्ठा हुए।पीछा कर रही बोलेरो आयी और गांव वालों को देख भागने का प्रयास किया जिससे वाहन बरबसपुर तिराहा में एक पान ठेला से टकरा गया। एक युवक पकड़ा गया है वही दूसरा युवक फरार हो गया है। पकड़े गए आरोपी को रात में ही भालूमाड़ा थाने के सुपुर्द कर दिया गया हैं। चालक फरार है। दोनों पत्रकार साथियों का परिवार उक्त घटना से अभी तक दहशत में है। पीछा कर रहा बोलेरो वाहन टकराते ही चालक राजू राठौर जो जैतहरी थाने में 100 डायल चालक होना बताया गया जा रहा वह मौके से फरार हो गया वही दूसरा आरोपी नर्मदा प्रसाद राठौर पकड़ा गया। बाद में घटना स्थल पर भालूमाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पत्रकारो व ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक को पुलिस के सुपुर्द किया। रात में ही भालूमाड़ा थाने में मामले की सूचना दी गयी। 

घटना पर मामला दर्ज करने से कतराते नजर आये जोधन सिंह

उक्त घटना पर भालूमाड़ा थाना प्रभारी जोधन सिंह आरोपियों के बचाव की मुद्रा में नजर आए पत्रकारो की बात सुनकर थाना प्रभारी ने आरोपियों का पक्ष लेते हुए शराब के नशे में भूलवश घटना होना बताते रहे। रात में भालूमाड़ा थाने में मौखिक शिकायत की गई। सुबह भालूमाड़ा पुलिस द्वारा उल्टा पुनीत को ही उक्त बोलेरो वाहन का पीछा करना बताया जा रहा था।वहीं दूसरी तरफ मामले को शॉट आउट कराने कुछ पुलिस कर्मियों व पत्रकारो के फोन भी लगातार आ रहे थे। 

पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी देने पर थाना प्रभारी ने दर्ज किया मामला

उक्त घटना पर थाना प्रभारी भालूमाड़ा द्वारा कार्यवाही न करते देख पत्रकारो ने पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल को घटना की सूचना दिए जिसपर पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही का भरोसा दिया तब कहीं जाकर भालूमाड़ा थाना प्रभारी जोधन सिंह ने आरोपियों पर अपराध क्रमांक  509/21 धारा 341,294,34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर बोलेरो वाहन को घटना स्थल से उठवाकर थाने लाये व मामले में विवेचना प्रारम्भ किये। 

ऐसे आपराधिक प्रवत्ति के लोग कर रहे पुलिस की छवि धूमिल

पुलिस का वाहन चलाते चलाते देर रात लूट की घटना को अंजाम देने की असफल कोशिश में फरार आरोपी राजू राठौर अपने आपकों    बचाने एक तरफ पुलिस को गुमराह करने गांजे के वाहन का पीछा करना बताया वही दूसरी तरफ पुलिस कर्मियों व पत्रकारो से फोन लगवाकर गलती पर क्षमा याचना करता नजर आया।
खुद को पुलिस समझ बिना पुलिस स्टाफ के आखिर किस उद्देश्य से 100 डायल का चालक पत्रकारो के वाहन का पीछा किया यह खुलासा होना अभी बाकी है।
पुलिस अधीक्षक को चाहिए कि ऐसे आपराधिक प्रवत्ति के लोगो को पुलिस विभाग से दूर रखें।

No comments:

Post a Comment