Sunday, December 19, 2021

भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला बनी नगर पालिका कोतमा-राजेश जैन

नवनिर्मित सीसी रोड पर डामर पोतने वाले लोगों पर कार्यवाही जरूरी    

कोतमा- आमीन वारसी- नगर भ्रष्टाचार का प्रयोगशाला व नवसिखिया भाजपा समर्थित ठेकेदारों के लिए सुरक्षित शरण स्थली बन कर रह गया है यहां सरकारी धन की बर्बादी करने के लिए तरह तरह के तरीकों का ईजाद किया जा रहा है ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की जरूरत है।उक्ताशय के प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी कोतमा के पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी राजेश जैन ने कहा कि कोतमा नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के वार्ड नं 5 में सीसी रोड निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित कर लाखों रुपए की लागत से तीन चार महीने पहले सीसी रोड का निर्माण कराया गया था जिसका अब कोई अता पता नहीं रह गया है क्योंकि इस नवनिर्मित सीसी रोड में भ्रष्टाचार छिपाने के लिए कालिख पोत कर बिल निकालने की तैयारी की जा रही है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है । समाजसेवी राजेश जैन ने कहा कि कोतमा वार्ड नं 5 में बस स्टैंड से लेकर जकीरा चौक तक लाखों रुपये खर्च कर सीसी रोड का निर्माण कराया गया था लेकिन इस सीसी रोड में इस कदर भ्रष्टाचार किया गया था कि बनने के बाद से ही रोड उखड़ना शुरू हो गया था और तीन महीने बाद सड़क के परखच्चे उड़ रहे थे जिसे लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया था और नगर पालिका को फिर से सीसी रोड नये शिरे से बनवाने का दबाव बन गया था लेकिन नगर पालिका परिषद द्वारा सीसी रोड बनाने के स्थान पर सीसी रोड के ऊपर डामर पोतकर लोगों को गुमराह करने का काम किया गया है जिसकी उच्चस्तरीय जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ आर्थिक अपराध का मामला दर्ज करा कर लोकधन की वसूली करने की कार्यवाही करने की जरूरत है।ब्लाक कांग्रेस कमेटी कोतमा के पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि नगर पालिका परिषद कोतमा द्वारा वार्ड नं 5 में सीसी रोड निर्माण के लिए टेंडर जारी किया गया था और ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराया गया था तो ठेकेदार को निविदा व टेंडर प्रक्रिया के अनुसार नये शिरे से सीसी रोड निर्माण कराने के लिए क्यों नहीं कहा गया और सरकारी सड़क पर किसने डामर पोतकर साक्ष्य मिटाने का काम किया उन्होंने कहा कि यदि नगर पालिका परिषद द्वारा सीसी रोड के ऊपर डामर पोतकर साक्ष्य मिटाने का काम नहीं किया गया है तो उनके द्वारा नजदीकी थाने में एफआईआर दर्ज कराने में कोताही क्यों बरती जा रही है यह सम्पत्ति विरूपण का मामला तो है ही लोकधन की बर्बादी करने के बाद साक्ष्य मिटाने का भी मामला है लिहाजा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नगर पालिका परिषद की नवनिर्मित सड़क पर कालिख पोत कर सीसी रोड के स्वरूप को नष्ट करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराना चाहिए।श्री जैन ने कहा कि कोतमा नगर पालिका क्षेत्र नवसिखिया ठेकेदारों के लिए लोक धन की बर्बादी कर घटिया निर्माण कार्य करने का सुरक्षित शरण स्थली के रूप में विकसित हो गया है ऐसे लोगों के खिलाफ विधि अनुसार कार्यवाही करने की जरूरत है।उन्होंने बताया कि कोतमा नगर पालिका द्वारा बाजार क्षेत्र में मॉडल रोड का निर्माण कराया गया था लेकिन कुछ सड़कों का काम इतना घटिया किस्म का किया गया था कि उन सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया था लिहाजा पाप छिपाने के लिए वहां पर भी डामर पोतकर बच निकलने का प्रयास किया गया है लेकिन वार्ड नं० पांच में तो सारे नियमों कानूनों व मर्यादाओं को ही दफन कर दिया गया क्योंकि इस वार्ड में सीसी रोड अभी हाल ही में बनी थी जो पूरी तरह घटिया किस्म की थी जिसे छिपाने के लिए रातों रात डामर पोत दिया गया जिससे लोगों में घोर निराशा ब्याप्त है । समाजसेवी राजेश जैन ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद की मिलीभगत से सीसी रोड पर डामर पोतने का काम किया गया होगा क्योंकि किसी प्राईवेट व्यक्ति के पास इतना साहस नहीं हो सकता है कि वह सरकारी सड़क पर रात के अंधेरे में डामर पोतकर सीसी रोड को ही गायब कर दे यदि नगर पालिका के सहमति से यह नियम विरुद्ध काम नहीं किया गया है तो अभी तक नगर पालिका प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही शुरू क्यों नहीं किया गया और क्यों थाने में एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई।उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर लोकधन की बर्बादी नहीं करने दी जायेगी इसके खिलाफ सडकों पर भी लड़ाई लड़ी जायेगी ।

भुगतान किसका सीसी रोड का या डामर लीपने का -

जिला दवा विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि नगर पालिका परिषद के सामने यह प्रश्न मुंह बायें खड़ा है कि ठेकेदार को किस काम का बिल भुगतान किया जायेगा निविदा आमंत्रित कर सीसी रोड निर्माण का या रातों रात डामर पोतने का क्योंकि नगर पालिका परिषद द्वारा वार्ड नं 5 में सीसी रोड का टेंडर जारी किया गया था और वर्तमान समय में धरती पर सीसी रोड के अवशेष भी नहीं है लिहाजा जो रोड बनी ही नहीं है उसका बिल भुगतान किस आधार पर किया जा सकता है और यदि नगर पालिका परिषद डामर लीपने को डामर रोड मानती है तो नवनिर्मित सीसी रोड पर डामर लगाने के लिए लिखित अनुमति यदि दी गई होगी तो किस आधार पर दी गई और इसका भुगतान कैसे किया जा सकता है यह समझ से परे है।श्री जैन ने कहा कि यदि नगर पालिका परिषद द्वारा सीसी रोड पर डामर पोतने के लिए किसी को लिखित रूप से अधिकृत नहीं किया है तो वह कौन ब्यक्ति है जो रात के अंधेरे में सरकारी सड़क पर कालिख़ पोत कर पूरे परिषद को लोगों के नजर में सन्देह के दायरे में लाकर छवि खराब करने का काम किया है उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया जाना चाहिए लेकिन नगर पालिका परिषद की चुप्पी साधने के तमाम तरह के अर्थ निकाले जा रहे हैं लिहाजा खुद नगर पालिका अध्यक्ष व सीएमओ को आगे बढ़कर अपनी स्थिति स्पष्ट करने की जरूरत है । 

शिव सागर तालाब में भी गड़बड़झाला-

समाजसेवी राजेश जैन ने कहा कि कोतमा वार्ड नं० 05 स्थिति शिव सागर तालाब में सौंदर्यीकरण के नाम पर साशन द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किया गया लेकिन ठेकेदार ने लोकधन को बंदरबाट करने का काम किया उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा इस तालाब के मेढ़ को जेसीबी से तोड़कर लाखों लीटर पानी सड़को पर बहा दिया गया जिसके कारण हजारों की संख्या में जलीय जीवों के जीवन को खतरा बढ़ गया तो बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया जिससे उनके घर गृहस्थी के सामान नष्ट हो गये नगर पालिका परिषद द्वारा दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई लिहाजा जिला प्रशासन को कार्यवाही करने की जरूरत है ।

सड़क सौंदर्यीकरण के नाम पर बंदरबाट-

समाजसेवी राजेश जैन ने कहा कि कोतमा नगर पालिका क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृति किया गया है जिसमे जंगल डिपो से बसखली चौक तक सीसी रोड निर्माण कार्य किया जाना है और सड़कों के बीच डिवाइडर व सड़क के दोनों ओर फुटपाथ का निर्माण किया जाना है।लेकिन काम में भारी अनियमितता की जा रही है क्योंकि जो बिजली के पोल गाड़े गये हैं वे गुणवत्ताविहीन तो हैं ही पोल गाड़ने में गिट्टी सीमेंट का उपयोग करने के स्थान पर मिट्टी डालकर काम किया जा रहा है जिससे कभी भी गम्भीर दुर्घटना हो सकती है लिहाजा प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है ।

No comments:

Post a Comment