Sunday, November 28, 2021

नगर पालिका की मेहरबानी से आम राहगीरों के टूट रहें हाथ पैर

 
कोतमा- आमीन वारसी- वर्ष 2015 से शुरू हुए नल जल योजना कार्य आज भी आधा अधूरा है नल जल योजना कार्य चलते लगभग 7 वर्ष पूरे होने को आए मगर कार्य पूर्ण नही हो सका।ज्ञात हो कि पूर्व परिषद द्वारा नगर में पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए नल जल योजना अंतर्गत 15 वार्डो में पाइपलाइन कार्य कराकर आमजनों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयासरत थी।लेकिन अब तक नल जल योजना कार्य पूर्ण नही हुआ।बल्कि 15 वार्डो में बनाई गई नव निर्मित सड़कों को वर्तमान परिषद एवं नल जल कार्य कर रहें ठेकेदार द्वारा जगह जगह पाइपलाइन बिछाने के नाम पर सड़कों को तोड़कर बड़ा बड़ा गड्डा खोद दिया गया जिसे पाइपलाइन बिछने के बाद भी उक्त गड्डो को नही पाटा गया जिससे आलम यह है कि नगर पालिका एवं ठेकेदार द्वारा किए गए गड्डे पर गिरकर लोगों के हाथ पैर टूट रहें।जबकि नल जल योजना कार्य करने वाले ठेकेदार को मेन पाइपलाइन बिछाने के साथ ही नगर के समस्त वार्ड में घर घर नल कनेक्शन करना पाइप एवं टोटी लगाना था एवं खोदे गए गड्डो को फिर से व्यवस्थित कर तोड़ी गई सड़क को पुनः कांक्रीट ढलाई कर बनाना था।लेकिन नगर पालिका की महेरबानियो की वजह से नल जल योजना का कार्य करने वाला ठेकेदार आधा अधूरा काम  छोड़कर अपना पैसा लेकर चला गया।अब नगर की आम जनता नगर पालिका के जिम्मेदारों से यह जानना चाहती है कि अगर ठेकेदार अपना पैसा लेकर चला गया है तो पाइपलाइन बिछाने के नाम पर जो नव निर्मित सड़कें तोड़ी गई उसे कौन बनाएगा और अगर नल जल योजना कार्य का  पैसा ठेकेदार का बकाया है तो फिर उसी पैसे से नगर में जगह-जगह किए गए गड्डो को नगर पालिका क्यो नही बना रही।

गलती नगर पालिका की कार्यवाही पीकप वाहन पर-

भालूमाडा रोड विकास नगर में पाइपलाइन बिछाने के दौरान एक विशाल गड्ढा खोदा गया था जिस पर ठेकेदार सिर्फ मिट्टी डाल कर चलता बना वही गड्ढा अब लोगों की जान का दुश्मन बन चुका है बीते दिनों एक पीकप वाहन एवं  मोटरसाइकिल भालूमाडा मेन रोड में उक्त गड्डे से गुजर रहें थें मोटरसाइकिल अचानक अन बेलेंस हुई और सीधे पीकप वाहन से टकरा गई जिससे मोटर साइकिल चालक का उक्त दुर्घटना होने से पैर टूट गया तत्काल ही  स्थानीय लोगों की मदद से भालूमाडा निवासी घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल भेजा गया वही सूचना पर कोतमा पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त पीकप वाहन को थाने ले जाकर कार्यवाही कर दी।मतलब नगर पालिका एवं नल जल कार्य के ठेकेदार की गलती नतीजा पीकप वाहन मालिक चालक एवं आम राहगीर भोग रहे हैं।

आखिर बिना कार्य पूर्ण किए पैसा क्यू किया भुगतान- 

बड़ा सवाल यह है कि जब नल जल योजना कार्य पूर्ण नही किया गया तो नगर पालिका के जिम्मेदारों ने किस मापदंड के तहत ठेकेदार का बिल भुगतान कर दिया यह नगर की आम जनता को बताएं क्या वह पैसा व्यक्तिगत रूप से नगर पालिका का था चाहें कोई भी परिषद हो या फिर कोई भी सरकार हो नगर शहर व गाँव के विकास कार्य में जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे से कराया जाता है कोई भी परिषद कोई भी सरकार अपने व्यक्तिगत पैसे से नगर का विकास नही कराती इसलिए जनता को हिसाब-किताब देना होगा। 
 नगर में किए गए जगह-जगह गड्डो को समय रहते नही बनाया गया और अगर उक्त गड्डो से कोई दुर्घटना घटित हुई तो इसका जिम्मेदार नगर प्रशासन होगा।

No comments:

Post a Comment