कोतमा- आमीन वारसी-ज्ञात हो कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय श्री राजेश सोनी जी द्वारा नगर व नगर वासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक अच्छी पहल की गई थी जिसमें नगर के सभी गणमान्य नागरिक व्यापारियों से सहयोग व आशीर्वाद लेकर जनभागीदारी से कोतमा नगर में लाखों रुपये की लागत से लगभग 36 सी सी टीवी कैमरा लगवाया गया था।जिसका कंट्रोल रूम नगर पालिका कार्यालय रेल्वे स्टेशन चौक स्थित वाचनालय एवं थाना कोतमा में बनाया गया था वो इसलिए कि नगर में जब कभी किसी प्रकार की घटना दुर्घटना घटित हो तो नगर में लगें सी सी टीवी कैमरा के माध्यम से जानकारी मिल सकें कि उक्त घटना कब और कैसे हुई और किसने उक्त घटना को अंजाम दिया है।
तीसरी नज़र से ही हुआ था हत्या का खुलासा-
आप सभी को याद होगा कि 2-3 वर्ष पहले कोतमा वार्ड नं 8 में निवासरत गर्ल्स स्कूल में अध्यनरत एक छात्रा की दिन दहाड़े स्कूल के बाहर गला रेतकर दर्दनाक हत्या कर दी गई थी जिससे पूरा नगर सहम सा गया था साथ ही गर्ल्स स्कूल में अध्यनरत अन्य छात्राएँ स्कूल जाने से डर रही थी एवं बच्चों के अभिवावक भी घबरा रहें थें।तब चंद दिनों में ही कोतमा बस स्टेड नगर पालिका कार्यालय में लगें तीसरी नज़र सी सी टीवी कैमरा ने यह खुलासा किया था कि केशवाही रोड ग्राम बगैहा टोला का निवासी एक युवक ने उक्त हत्या की घटना को अंजाम दिया था।साथ ही ऐसी कई घटनाओं का खुलासा सी सी टीवी कैमरा के माध्यम से हो रहा था लेकिन जब से नगर पालिका के जिम्मेदारों ने अपनी आँखे बंद कर ली उसी दिन से नगर की तीसरी आँख ने भी अपनी आँखे मूद ली।
तो क्या सी सी टीवी कैमरा बंद होने की जिम्मेदार जनता-
जिम्मेदारों के गैर जिम्मेदाराना बयान से यही साबित होता है जो कह रहें है कि बंद पड़े सी सी टीवी कैमरा को रिपेयरिंग व व्यवस्थित करने के लिए बजट नही है।इसका मतलब साफ है कि नगर के गणमान्य नागरिक एवं व्यापारी बंधुओं ने जिस तरह जनभागीदारी देकर सी सी टीवी कैमरा लगवाया था ठीक उसी तरह बंद पड़े सी सी टीवी कैमरों की देखभाल एवं रिपेयरिंग अन्य सुधार कार्य भी खुद ही करना होगा अन्यथा आपके द्वारा जो लाखों रुपये नगर सुरक्षा नगर हित में खर्च किए गए थें मानों वह बेकार हो चुका है।अब रही बात ये कि आप लोगों को याद रखना होगा और आगामी चुनाव में नगर विकास की गंगा बहाने वाले नेताओं को इसका जवाब देना होगा कि जब नगर की हर समस्या का समाधान खुद नगर की आम जनता ही कर रही है तो फिर जन प्रतिनिधि क्या सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए है।ऐसा लगता है कि नगर के गणमान्य नागरिक एवं व्यापारियों ने नगर की सुरक्षा व नगर हित में जनभागीदारी से सी सी टीवी कैमरा लगवाकर बहुत बड़ी भूल कर दी है।
No comments:
Post a Comment