Friday, October 8, 2021
चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार
कोतमा - आमीन वारसी-बीते दिनों अपूर्व अग्रवाल पिता मनीष अग्रवाल निवासी वार्ड नं 2 ने थाने में लिखित शिकायत कर बताया कि दिनांक 20-8-2021 की दरमियानी रात महावीर मार्ग स्थित उसकी दुकान के सामने से अज्ञात बदमाश मोटरसाइकिल हीरो एच एफ डीलक्स कीमत लगभग 40 हज़ार रुपये चोरी कर ले गए।इसी प्रकार दिनांक 19-6-2021 को फरियादी लल्लू राम अग्रवाल पिता रामाधार अग्रवाल निवासी वार्ड नं 6 कोतमा की बस स्टेड स्थित दुकान से सीट तोड़कर अज्ञात बदमाश द्वारा उसकी भी मोटरसाइकिल हीरो एच एफ डीलक्स कीमत 50 हजार रुपये चोरी कर ले गया।वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर कोतमा थाना प्रभारी आर के बैस द्वारा चोरी गई मोटर साइकिल की पता तलाश शुरू की गई तो दिनांक 8-10-2021को आरोपी यज्ञराज सिंह उर्फ चरकू उर्फ सूरज पिता शिव सिंह गोड़ उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम ऊरा थाना रामनगर जिला अनूपपुर से पूछताछ करने पर उक्त चोरी गई दोनों मोटर साइकिल कीमत 90 हजार रुपये चोरी करना स्वीकार किया साथ ही उसके पास से दोनों जप्त किया गया व आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी आर के बैस के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह प्रधान आरक्षंक अरविंद राय अजय शर्मा शुभम तिवारी आरक्षंक कृपाल सिंह द्वारा की गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment