कोतमा- आमीन वारसी- बीते दिनों 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व.पंडित लालबहादुर शास्त्री की जन्म जंयती के अवसर पर कोतमा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज सोनी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह 11 बजे गांधी चौक कोतमा में गांधी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कार्यक्रम व पूरे नगर में जुलूस के साथ पैदल मार्च करते हुए गोडसे के दलालों को जूता मारो सालों को,महात्मा गांधी अमर रहे के नारे लगाते हुए मुखर्जी चौक पहुंचे जहां कांग्रेस ने नगर पालिका परिषद कोतमा में व्याप्त व्यापक भ्रष्टाचार व परिषद द्वारा निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पीएम आवास के पैसों को बिना वितरण हुए वापस होने के मुद्दों को लेकर धरना सत्याग्रह कर रही है। कांग्रेस कमेटी के कोतमा ब्लाक अध्यक्ष मनोज सोनी ने यह आरोप लगाए हैं कि भाजपा शासित नगर पालिका कोतमा द्वारा भाजपा समर्थित लोगो को ठेकेदारी व अन्य माध्यमों से लाभ पहुचाने जा रहे हैं। व तालाब सौन्दर्यी कर्ण के नाम पर करोड़ो रूपये शासकीय मद को तालाब में व्यर्थ खर्च कर दिए गए जबकि उससे 10-10 लाख रूपये नगर के समस्त वार्डो में जरूरत अनुसार काम हो सकते थे।नगर के निर्माण कार्यो में गुणवत्ता विहीन कार्य कर कमीशन बाजी की गई है।जिस कारण नगर में निर्माण कार्य सही नही हुए है।जो सड़के बनी है वो बनते ही उखड़ने लगी है। चार साल से चल रही 17 करोड़ की नलजल योजना का कार्य आज तक पूर्ण नही हुआ।जबकि लगभग भुगतान कर चुके हैं। सड़को की दुर्दशा यह है कि नई सड़क बनने के एक महीने में ही उखड़ रही।प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को भुगतान नही किये गए जबकि पूर्व में एक करोड़ 80 लाख वापस हुए थे।अभी पुनः शेष रकम भी वापस हो गयी।
इन्ही सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस कमेटी विरोध करने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन व सत्याग्रह की स्वस्थ गाँधी वादी परंपरा का अनुशरण करते हुए,धरना व सत्याग्रह किया धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपे साथ ही नगर पालिका मुर्दाबाद भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए ज्ञापन सौंपने के साथ ही पुतला दहन किये।
इस अवसर पर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज सराफ अंगा,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज सोनी,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेश सोनी, बिजुरी ब्लाक अध्यक्ष कुंवर सिंह महिला सेवा दल की जिलाध्यक्ष,संध्या वर्मा,रूपा गुप्ता,आशा वर्मा,
सहेंद्र बंसल,आरजू सिंह,चिंटू अहिरवार,साजिद वारसी ऋषि सोनी,विपुल गोयनका,पंकज अग्रवाल, नीलू पांडेय,रामजी तिवारी,संदीप सिंह बघेल, मृगेंद्र सिंह अमरेंद्र सिंह,राकेश जैन, जय कुमार,राज ताम्रकार,सहित एनएसयूआई व कांग्रेस के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment