Monday, October 25, 2021

रेत ठेकेदार व पेटी कान्टेक्टर की मनमानी से तंग आकर सरपंच सहित ग्रामीणों ने की शिकायत


एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही ना होने पर परिवहन रोकने की ग्रामीणों ने दी चेतावनी-

 कोतमा-आमीन वारसी- कोतमा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बैहाटोला, कटकोना के सरपंच सहित ग्रामीणों द्वारा जिला  कलेक्टर सहित खनिज विभाग एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी से रेत ठेकेदार के जी डेवलपर्स व पेटी कान्टेक्टर द्वारा रेत उत्खनन व परिवहन में की जा रही मनमानी की शिकायत करते हुए रेत ठेकेदार व पेटी कान्टेक्टर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई।

शिकायत में बैहाटोला सरपंच रतन सिंह द्वारा उल्लेखित कर  बताया गया कि रेत ठेकेदार केजी डेवलपर्स व पेटी कान्टेक्टर ग्राम पंचायत कटकोना घाट पर रेत उत्खनन का कार्य कर रहें है।साथ ही घनी आबादी के बीच से किए जा रहे रेत परिवहन को बंद कराया जाए।और ग्राम पंचायत के बाहर से एक अलग सड़क निर्माण कराकर रेत का परिवहन कराया जाए।तथा जब तक अलग से सड़क निर्माण नहीं हो जाता तब तक पर्यावरण नीति के अंतर्गत रेत परिवहन मार्ग पर पानी का छिड़काव कराया जाए और शाम 6:00 बजे के बाद परिवहन बंद किया जाए।जिस मार्ग से वर्तमान में रेत का परिवहन किया जा रहा है उस मार्ग पर कई शासकीय संस्थान है जैसे माध्यमिक शाला,आंगन बाड़ी भवन,उचित मूल्य दुकान,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पशु चिकित्सालय सहित हाई स्कूल स्थित है।जहां छात्र छात्राओं सहित लोगों का आवागमन बना रहता है।और इसी मार्ग पर रेत परिवहन किए जाने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है इसके साथ ही धूल डस्ट से भी लोग परेशान होते हैं।वही ग्राम पंचायत कटकोना सरपंच व ग्रामीणों के द्वारा सौपे गए ज्ञापन में बताया गया कि केजी डेवलपर्स पेटी कान्टेक्टर रात दिन आबादी  एरिया से रेत से भरे वाहनों का परिवहन कराते हैं जिससे हम ग्रामीणों को धूल डस्ट सहित वाहनों की आवाज से परेशानी होती है।रेत ठेकेदार पेटी व कान्टेक्टर द्वारा रेत उत्खनन स्थल पर रेत मूल्य संबंधित बोर्ड नही लगाया गया हैं और न ही रेत खरीदने के दौरान बिल उपलब्ध कराया जाता जिससे रेत के मूल्य का सही पता नहीं चल पाता,रेत खदान पर मूल्य का निर्धारण सहित बोर्ड लगाया जाए साथ ही  बिल उपलब्ध कराने के लिए तत्काल व्यवस्था की जाए,रेत ठेकेदार व पेटी कान्टेक्टर आबादी एरिया को छोड़ गांव के बाहर से अपनी सड़क बनाकर कार्य कर सकतें है जिसमें ग्राम पंचायत  सरपंच व ग्रामीणों की मदद से गांव के बाहर से सड़क बनाई जा सकती है सड़क बन जाने से ग्रामीणों को धूल डस्ट वाहनों के गड़गड़ाहट की आवाज सहित दुर्घटना से मुक्ति मिल सकेगी,तय पर्यावरण की अनुमति अनुसार ठेकेदार को कटकोना स्थित खसरा नंबर 215 में लगभग 6000 पौधे रोपे जाने थे जिसमें नीम, पीपल ,बरगद, गुलमोहर, आमला आदि वृक्ष लगाए जाने थे।लेकिन रेत ठेकेदार व पेटी कान्टेक्टर सिर्फ रेत उत्खनन कराने में अपना ध्यान दे रहे हैं,! ग्राम पंचायतों की सड़कें कमजोर होती हैं और इन सड़कों से ओवर लोड रेत से भरे वाहन दिन-रात परिवहन कराए जाते हैं उस पर रोक लगाई जाए ! रेत ठेकेदार व पेटी कान्टेक्टर कटकोना में चारागाह भूमि का विकास करना था लेकिन आज दिनांक तक रेत  ठेकेदार व पेटी कान्टेक्टर ने चारागाह भूमि की ओर देखा तक नहीं ! हरि प्राथमिक विद्यालय में पेयजल सुविधा के लिए हैंडपंप की स्थापना और पानी पंप के साथ ओवर टैंक की व्यवस्था, प्राथमिक विद्यालय हरि कक्षा का रख रखाव ,साथ ही शौचालय का निर्माण सुनिश्चित करना था लेकिन इधर भी रेत ठेकेदार व पेटी कान्टेक्टर द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया है ! ग्राम पंचायत कटकोना मे शासन के दर पर रेत की रॉयल्टी उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है।ग्राम पंचायत के समक्ष रेत खदान की नापी कराई जाए और ग्राम पंचायत को उसकी सीमा से अवगत कराया जाए ! रेत नीति पर्यावरण की अनुमति शर्तो के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली के अलावा सभी बड़े वाहन नदी में प्रवेश हेतु वर्जित है इसके बाद भी रेत ठेकेदार व पेटी कान्टेक्टर बड़े वाहनों को नदियों में उतार कर रेत की लोडिंग करा रहें है !ऐसे ही कई नियमों की धज्जियां रेत ठेकेदार पेटी व कान्टेक्टर द्वारा उड़ाई जा रही जिस ओर शासन प्रशासन ध्यान नही दे रहा !

सौंपे गये ज्ञापन में सरपंच सहित ग्रामीणों ने कहा है कि एक सप्ताह के अंदर हम ग्रामीणों को इन समस्याओं से निजात दिलाई जाए अन्यथा हम ग्राम वासी ग्राम पंचायत से परिवहन बंदकर आंदोलन करेंगे ! ग्राम पंचायत कटकोना सरपंच बैहाटोला सरपंच सहित लेखन चंद्रा,रामजी मिश्रा,श्याम मुरारी शर्मा, सुनील मिश्रा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे !

No comments:

Post a Comment