कोतमा- आमीन वारसी-भाईयों बहनों पेट्रोल डीजल के दाम कम हुए की नही हुए- नही हुए साहब लेकिन आपका एक ऐतिहासिक कारनामा जरूर सामने आया है ये क्या साहेब आप डीजल पेट्रोल का दाम कम कराने की बजाए अपने मित्र अंबानी अडानी के हवाई जहाज का ईधन सस्ता करा दिया आम देश वासियों के साथ इस तरह का सौतेला व्यवहार क्यू।जी हाँ आपने ठीक सुना हवाई जहाज ईधन से भी महंगा हुआ पेट्रोल डीजल मतलब पेट्रोल से चलने वाली फटफटिया मोटर साइकिल हवाई जहाज के ईधन से 33% महंगा है यानि पेट्रोल 120 रुपये लीटर बिक रहा और हवाई जहाज का ईधन 80 रूपये लीटर बिक रहा मतलब साफ है कि अमीरों का तेल सस्ता और गरीबों का तेल महंगा कुल मिलाकर मोदी जी गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार का पूरी तरह से तेल निकाल रहें है।और भारतीय जनता पार्टी के सांसद विधायक मंत्री मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष नगर पालिका नगर परिषद नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता भक्तगण महंगाई का (मा) बोलने को तैयार नही है वो इसलिए कि अपनी मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक कारनामे से निश्चित ही अपने आप में बड़ा गर्व महसूस हो रहा होगा देश की आम जनता मरती है तो मरे।
ऐसे लोग देश चला रहें आपका क्या होगा-
आपकों याद होगा मोदी जी का 7 साल पहले वाला भाषण जो कह रहें थें।दिल्ली सरकार ने महंगाई का वो हाल कर दिया है कि गरीबों के बच्चे रात रात रोते है माँ आँसू पी के सोती है फिर भी इन नेताओं को गरीबों की परवाह नही है ऐसे लोग देश चला रहें है क्या होगा आप लोगों का।और आज बढ़ती महंगाई पर माननीय प्रधानमंत्री जी मौन धारण किये हुए है इसका मतलब साफ है कि मोदी सत्ता हथियाने के लिए इस तरह के मायावी भाषण देकर देश की आम जनता को सिर्फ और सिर्फ बेवकूफ बनाने का काम किया है।प्रधान मंत्री मोदी जी को पूर्व में दिए गए अपने खुद के भाषण को जरूर सुनना चाहिए शायद उसी से कुछ सबक मिलें फिर भी हम बताते है आप महंगाई पर क्या कहा करतें थें आपनें देश की आम जनता से वादा किया था कि अगर हमारी सरकार सत्ता में आएंगी तो 100 दिन में महंगाई कम करेंगे 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे विदेशों में जमा काले धन को वापस लाएंगे 100 स्मार्ट सिटी बनाएँगे देश से गरीबी हटाएगे सबका साथ सबका विकास अच्छे दिन आएंगे। अब देश की आम जनता आपसे पूछती है आप ही के कथन अनुसार भारतीय जनता पार्टी की सरकार दूसरी पारी खेल रही है।क्या महंगाई कम हुई अब तक आपने देश के कितने युवा बेरोजगारो को रोजगार दिया क्या आपने अब तक विदेशों में जमा काला धन वापस लाया अब तक आपने कितने लोगों के खातें में 15 लाख रुपए दिए है अब तक आपने देश में कितनी स्मार्ट सिटी बनाई है 100 में से मात्र 5 शहर के नाम बताएं।अगर आपसे देश के हालात नही संभल रहें तो कोई बात नही लेकिन एक बात जान लीजिए कि बढ़ती महंगाई से देश की आम जनता का हाल बेहाल है वो भी आपकी सरकार की नाकामियों की वजह से पेट्रोल डीजल रसोई गैस महंगा है जिससे पासपोर्टिग महंगी हो गई तो स्वाभाविक है कि राशन महंगा होगा तेल दाल फल फूल सब्जी भाजी महंगा खाने पीने का हर समान महंगा साथ ही अन्य सामग्री महंगी हो गई प्रधानमंत्री मोदी जी से देश की आम जनता आपसे यह कहना चाहती है कि अगर महंगाई का यही हाल रहा तो निश्चित ही वो दिन दूर नहीं भारत देश की आधी आबादी रोटी के लिए तरसेगी।और भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार इतिहास के पन्नों में धोखेबाज के तौर पर जानी जाएंगी।
No comments:
Post a Comment