Tuesday, October 12, 2021

तो क्या रेता चोरों का हमेशा रहता है सरवर डाउन नेटवर्क फेल

 
कोतमा - आमीन वारसी- रेता चोरी करने वाले मास्टर माइंड रेत ठेकेदार एवं रेता चोर टैक्टर वाहन मालिक हमेशा से ही खनिज विभाग पुलिस सहित वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ कबंडडी खेलते आए है। इसके सैकड़ों उदाहरण है कि जब भी रेता चोरों की गाड़ी अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते पकड़ी गई और अगर उक्त वाहन ड्राईवर के पास मौके पर टीपी नही है तो आप समझ लीजिए कि मास्टर माइंड रेता चोर वाहन मालिक कुछ ही देर में टीपी लेकर संबंधित अधिकारी के पहोचेगा और टीपी दिखाते हुए नेटवर्क फेल सरवर  डाउन का आसान सा बहाना कर देगा फिर क्या संबंधित अधिकारी भी ले देकर मामले को रफा-दफा कर देते है।ऐसा ही एक मामला कोतमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत मलगा बीट का सामने आया है   दिनांक 11-10-2021 को देर शाम रेंजर के द्वारा एक अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ा गया है।ट्रैक्टर पकड़े जाने के दौरान वाहन ड्राईवर के पास किसी भी तरह की टीपी मौजूद नहीं थी।ऐसे में रेंजर के द्वारा वाहन को जब्त करते हुए लाकर अपने रेंज ऑफिस के बाहर खड़ा तो किया गया है लेकिन मामले में अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है।मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर कटकोना निवासी हेतराम चौधरी का बताया जा रहा है जो वन विभाग की सीमा से रेत का उत्खनन व परिवहन कर रहा था। इस बात की शिकायत रेंजर भदोरिया को मिली,उक्त मामले में भदोरिया के द्वारा वाहन को जप्त करते हुए रेंज कार्यालय में लाकर खड़ा किया गया।इस पूरे मामले में हैरानी इस बात की है कि खबर लिखे जाने तक वन विभाग के द्वारा अवैध रेत व परिवहन के मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। वहीं सूत्रों से यह बात भी सामने आ रही है रेंजर के द्वारा लगातार वाहन मालिक से संपर्क बनाने के एवज में पैसे की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक मामले में सेटिंग नहीं हो पाई है। आखिर रेंजर भदोरिया का यह प्रयास कितना सफल होगा यह देखने वाली बात होगी.! वहीं जनचर्चा है कि इस मामले को दबाने के लिए चाल चेहरा चरित्र वाली भारतीय जनता पार्टी के कुछ रेता चोर नेता भी अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं कि मामला अवैध रेत उत्खनन का न बन सके।

इनका कहना : रात का समय था, हांथी गाँव मे घुसे से तो हम ध्यान नहीं दे पा रहे थे।मौके पर ट्रैक्टर के ड्राईवर के मोबाईल पर जो टीपी थी वो दोपहर के 12 बजे की थी,कुछ देर बाद दो लड़के आये थे मेरे पास जिन्होंने टीपी दिखाई है जो शाम की थी।हो सकता है कि सर्वर ऐरर या जो कुछ हो जिसके कारण वो नहीं दिख पाया था।

परिवेश सिंह भदौरिया
रेंजर वन परिक्षेत्र कोतमा 

मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है,मुझे जो भी जानकारी मिली है आपके माध्यम से मिली है।आप ऑफिस आकर लिखित में शिकायत दे दीजिए,बांकि मैं दिखवाता हूँ और बात कर जानकारी लेता हूँ।
ए. ए. अंसारी
डीएफओ अनूपपुर

No comments:

Post a Comment