Wednesday, October 13, 2021

यह भाजपा नेता सूदखोर है अब क्या कहेंगी भाजपा

 कोतमा - आमीन वारसी- भाजपा नेता एवं बीमा एजेंट पूरन कर रहा था सूदखोरी कारोबार,भारतीय जीवन बीमा शाखा कोतमा में बीमा एजेंट है साथ ही चाल चेहरा चरित्र वाली भारतीय जनता पार्टी राजनगर ग्रामीण मंडल का उपाध्यक्ष भी है। बताया जा रहा कि भाजपा नेता पूरन भारतीय जीवन बीमा ऐजेंट कम सूदखोर जादा है।शायद इसीलिए सत्ता सहारा लिया था जिससे पार्टी की आड़ में झाड़ काट सकें।वैसे भी अब राजनीति  समाज सेवा के लिए कोई नही करता कई ऐसे लोग हैं जो  राजनीति का चोला ओढ़कर तरह तरह के अपराध को अंजाम दे रहे हैं ठीक उसी तरह राजनगर मंडल उपाध्यक्ष जी अपनी राजनीति चमकाते हुए लोगों के साथ पैसे की हेराफेरी धोखाधड़ी ठगी,करते रहें वो तो भला हो अनूपपुर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल की जिन्होंने उपाध्यक्ष जी का चोला ही उतार दिया तो घबरा कर भाजपा नेता साधे चुप्पी..!

 बतादे कि अनूपपुर जिले में कुछ राजनीति का संरक्षण प्राप्त लोग  कानून के आख में धूल झोंककर तरह तरह के अपराध को अंजाम दे रहें।जैसे कोई सूदखोरी कर रहा तो कोई जुआ सट्टा क्रिकेट खिला रहा तो कोई पत्थर बोल्डर मिट्टी गिट्टी चोरी कर रहा और भी अन्य अपराध शामिल है अगर इसी तरह की कार्यवाही होती रही तो निश्चित ही और भी कई चेहरे बेनकाब होंगे।नवागत पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा पदभार लेते ही चिन्हित प्रभाव शाली सूदखोर बैंक दलालो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।जिसमें अब तक दर्जनों मामले राजनगर,बिजुरी,कोतमा एवं भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में सूदखोरों के विरुद्ध दर्ज कर कार्यवाही की जा चुकी है। 

भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के विरुद्ध भालूमाडा़ थाने में मामला हुआ  दर्ज-

भालूमाड़ा थाने में दिनांक 11 अक्टूबर 2021 को फरियादी जीवन केवट पिता हुकुम चंद केवट उम्र 54 वर्ष निवासी चोड़ी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्र 384/21 धारा 420,386,506,34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।शिकायतकर्ता ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि पूरन केवट निवासी लमरी टोला,पोड़ी एवं सुरेश गौतम पोडी़ द्वारा छलपूर्वक धोखाधड़ी कर फरियादी के खाते से पैसे निकलवा कर हड़प लिया गया।फरियादी आमाडाड कालरी में ड्रिलर के पद पर नौकरी कर रहा है।सूदखोरो ने जिसके अनपढ़ होने का भरपूर फायदा उठाया।
फरियादी ने बताया कि 1 फरवरी 2020 को अपने पुत्र गोकुल की शादी करनी थी और फरियादी के पास उस समय पैसे कम पड़ रहें थे, तो शिकायतकर्ता एसबी आई कोतमा काँलरी भालूमाडा़ का खाता धारक है, खाता क्र.10958568902 से मासिक वेतन सहित अन्य लेन देन चल रहा था।पैसे की जरूरत पड़ने पर बैंक से लोन कराने के लिए एसबी आई भालूमाड़ा गया जहा खाता धारक का लोन पास नही हुआ।तभी भाजपा नेता पोड़ी गांव लमरी टोला निवासी पूरन केवट  से मिला तो भाजपा नेता सूदखोर होने के नाते बैंक मैनेजर की साठ गाँठ से बैंक से लोन स्वीकृत होने की प्रकिया शुरू हो गई।भाजपा नेता उर्फ बैंक दलाल द्वारा फरियादी को बैंक ले जाकर लोन संबंधित दस्तावेजों में हस्ताक्षर कराया गया। 



भाजपा नेता निकला सूदखोर -

 फिर कुछ दिन बाद फरियादी जीवन केवट को सूदखोर भाजपा नेता पूरन केवट निवासी लमरी टोला,पोडी़ द्वारा भारतीय स्टेट बैंक कोतमा कालरी भालूमाडा़ ले जाकर पैसे निकलवाए गए और फरियादी को उक्त स्वीकृत लोन का मात्र 50 हजार रुपए थमा दिया गया।बाद में फरियादी जीवन लाल को जानकारी हुई कि बैंक से उसका लोन 8 लाख 60 हजार रुपए स्वीकृत हुआ था जिसे सूदखोर पूरन केवट ने फरियादी की पूरी रकम 8 लाख 10 हजार रुपए धोखाधड़ी कर डकार लिया गया।वही फरियादी जीवन केवट ने सुरेश गौतम पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि एक साल पहले मुझे जमीन खरीदने के लिए पैसे की आवश्यकता थी तब मैं सुरेश गौतम निवासी पोड़ी से लेनदेन की चर्चा की थी,फिर सुरेश गौतम मुझे बैंक ले जाकर लोन दिलाने के लिए कई दस्तावेज पर महस्ताक्षर करवा कर मुझे कुछ दिनों बाद 1 लाख रुपए दिया गया।मुझे बाद में पता चला कि मेरा 10 लाख रुपए स्वीकृत हुआ है तो सुरेश गौतमने कहा कि बैंक में तुम्हारा पहले का 8 लाख 60 हजार रुपए लोन है जो ब्याज सहित बैंक ने काट लिया है।बाकी के 1 लाख 50 हजार रुपए स्वयं सुरेश गौतम ने रख लिए है।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कोतमा विधायक एवं सांसद का चहेता राजनगर भाजपा ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष बीमा एजेंट एवं सुरेश गौतम के पास पैसे लेने जाता था तो पैसे न देकर जान से मारने की धमकी दी जाती रही।


इनका कहना: 

यदि बीमा एजेंट पूरण केवट के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है तो मैं बीमा कंपनी के लीगल एडवाइजर से इस विषय पर चर्चा करूंगा एवं अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

मनोज सोनी
ब्रांच मैनेजर, भारतीय जीवन बीमा शाखा कोतमा

इनका कहना:
राजनगर मंडल ग्रामीण उपाध्यक्ष पूरन केवट के विरुद्ध सूदखोरी व पैसे की ठगी करने का मामला दर्ज होने की मुझे जानकारी नहीं है मैं अपने जिलाध्यक्ष को पूरे मामले से अवगत कराऊंगा जिलाध्यक्ष के निर्देश के बाद ही इस पर कुछ मैं कह पाऊंगा।


मुरली गौतम मंडल अध्यक्ष 
भारतीय जनता पार्टी  
राजनगर मंडल ग्रामीण

No comments:

Post a Comment