कोतमा- आमीन वारसी-एक और कारनामा सामने आया है कल दिनांक 19-9-2021 को एक घटना घटित हुई जिसमें लहसुई कैम्प निवासी पीड़ित पूरन उर्फ शनि केवट जिसनें एस डी एम की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया था उसी पीड़ित पूरन उर्फ शनि केवट ने बताया कि काफी समय से मै कोतमा एस डी एम ऋषि सिघंई के घर पर नौकरी कर रहा हूँ जिसका वेतन हर महीने नगर पालिका कोतमा सी एम ओ द्वारा दिया जाता है।ये होता है अधिकारी होने का फायदा मकान बिजली पानी का पैसा कोई और देता है गाड़ी एवं डीजल पेट्रोल का पैसा कोई और देता है घर पर काम वाले नौकर का पैसा कोई और दे रहा अन्य खर्च कोई और उठा रहा तो फिर साहब का पैसा लग कहा रहा अभी तो एक नगर पालिका का एक छोटा सा मामला सामने आया है।कोतमा अनुभाग अंतर्गत बिजुरी नगर पालिका राजनगर रामनगर नव गठित बनगवा पंचायत सहित समस्त ग्राम पंचायत कोतमा जनपद पंचायत कोतमा अनुभाग क्षेत्र अंतर्गत तमाम अधिनिस्त कर्मचारियों से कैसा हिसाब किताब होगा यह तो साहब ही जानें।लेकिन एक बात तो तय है कि इस तरह मामला भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा।अगर ये सच नही है तो फिर कोतमा नगर पालिका सी एम ओ एस डी एम साहब के नौकर को किस बात का वेतन दे रहें है आखिर सी एम ओ साहब एस डी एम साहब पर क्यो इतना मेहरबान है इस तरह की मेहरबानी से यही प्रतीत होता है कि सी एम ओ साहब भी किसी और से अपना हिस्सा लेते होंगे क्योकि सी एम ओ साहब अपने वेतन से तो नही देंगे अब ये मत पूछना कि सी एम ओ साहब किससे लेते होंगे अरे भाई मुख्य नगर पालिका अधिकारी है।नगर विकास के नाम पर क्या कुछ नही कर सकतें चारों ओर नगर का चहुमुखी विकास तो आप सभी नगर वासी देख ही रहें है।पूरे नगर में नगर पालिका द्वारा चाक चौबंद चुस्त दुरुस्त यातायात व्यवस्था एवं चमचमाती सड़कें शुद्ध पेयजल व्यवस्था साफ़ सुथरी नाली सहित पूरा नगर साफ़ सुथरा केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना का शत-प्रतिशत नगर वासियों को लाभ दिया जा रहा अब कोई भी नगर वासी दुखी नही है और अगर कोई दुखी भी है तो शिकायत किससे करेंगें क्योकि जिम्मेदार अधिकारी तो पहले से ही समस्त अधिनिस्त कर्मचारियों से अपना हिस्सा फिट कर चुके है।
जब इस सम्बंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास चंद्र मिश्रा से उनके मोबाइल नं 8720888156 पर चर्चा करना चाहा कि आप एस डी एम साहब के नौकर को वेतन क्यो दे रहें है तो सी एम ओ साहब ने फोन उठाना मुनासिब नही समझा।
No comments:
Post a Comment