Friday, August 13, 2021

खबर का असर कोतमा एस डी एम रीडर विवेकानंद श्रीवास्तव पर मामला हुआ दर्ज़

 
कोतमा- आमीन वारसी- समाचार पत्र दैनिक अपना लक्ष्य भोपाल एवं शोसल मीडिया न्यूज पोर्टल पोल खोल खबर ने प्रमुखता से पीड़ित किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए खबर का प्रकाशन किया तब जाकर जिम्मेदार कुम्भकरणीय नींद से जागे और पीड़ित किसानों की नेशनल हाइवे पर अधिग्रहित भूमि एवं मुआवजा वितरण न किए जाने का मामला तूल पकड़ा और जांच का आदेश हुआ जांच शुरू होते ही एक हरीशचंद्र कोतमा एस डी एम रीडर विवेकानंद श्रीवास्तव के विरुद्ध कोतमा थाने में मामला पंजीबंध हो गया और तेजी से विवेचना ज़ारी है अब देखना यह है कि उक्त जांच में और कितने चेहरे बेनकाब होते है वैसे किसानों ने बताया कि मुआवजा वितरण के खेल में तीन महारथी तत्कालीन कोतमा एस डी एम एवं वर्तमान में अनूपपुर जिला पंचायत सीईओ मिलिन्द नागदेवे एमपी आर डी सी अधिकारी अवधेश तिवारी शहडोल एवं कोतमा एस डी एम रीडर विवेकानंद श्रीवास्तव की भूमिका अहम है जिनकी वजह से अब तक पीड़ित किसानों को मुआवजा राशि वितरण नही हो पाई। बहरहाल भगवान जो भी करते है अच्छा ही करते है शायद भगवान की ही मर्जी है कि यह भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी जेल जाएं।

यह है पूरा मामला

बता दे कि बीते कई वर्ष से कोतमा तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का कल्याणपुर बुढ़ानपुर कोतमा बेलिया छोट रेऊदा डोला के दर्जनो किसानों की भूमि पर नेशनल हाइवे शहडोल से छत्तीसगढ़ सीमा तक सड़क निर्माण के लिए एम पी आर डी सी एवं कोतमा राजस्व विभाग द्वारा कोतमा तहसील अंतर्गत पीड़ित किसानों को झूठा आश्वासन देकर बिना किसानों के सहमति पंजीयन कराएं किसानों की भूमि अधिग्रहित कर ली गई साथ ही पीड़ित किसानों की भूमि पर एमपी आर डी सी शहडोल एवं कोतमा एस डी एम की मिली भगत से किसानों को दिए गए झूठे आश्वासन के सहारे नव निर्मित नेशनल हाइवे सड़क निर्माण भी कर दिया गया लेकिन पीड़ित किसानों को अब तक मुआवजा वितरण नही किया गया।पीड़ित किसानों द्वारा वर्ष 2017-18 से ही एस डी एम कार्यालय कोतमा अनूपपुर कलेक्टर कार्यालय कमिश्नर शहडोल एमपी आर डी सी कार्यालय शहडोल के सैकड़ों चक्कर लगा चुके है। इन सभी जिम्मेदार अधिकारियों से पीड़ित किसान सैकड़ों बार आवेदन प्रतिवेदन निवेदन कर चुके है।यहाँ तक पीड़ित किसान अपनी ही कृषि भूमि का मुआवजा पाने के लिए सांसद विधायक मंत्री की भी चरण वंदना कर चुके है।मगर अफसोस किसी को भी इन गरीब पीड़ित किसानों पर दया नही आई और न ही इन जिम्मेदारों को शर्म आई।खैर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोतमा थाना प्रभारी आर के बैस ने एस डी एम रीडर विवेकानंद श्रीवास्तव पर हुए अपराध दर्ज मामले की कमान संभाली गई है उम्मीद है जल्द ही और खुलासे होंगे।

इनका कहना: अपराध दर्ज कर लिया गया है विवेचना चल रही जांच उपरांत दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

आर के बैस 
थाना प्रभारी कोतमा

No comments:

Post a Comment