कोतमा- आमीन वारसी- पुलिस प्रशासन लाख दावे कर ले कि अनूपपुर जिला जुआ सट्टा जैसे अपराध से मुक्त हो चुका है लेकिन सच यह है कि क्षेत्र के बदनाम सटोरियों और जुआरियो ने जमुना कोतमा क्षेत्र की पुलिस को हमेशा से ही खुला चैलेंज करते आए है समय समय पर खुले रूप से जुआ और सट्टा जैसे अपराध को अंजाम देना इनके लिए आम बात हो चली है और पुलिस इन बदनाम सटोरियों जुआरियो के विरुद्ध अब तक कोई बड़ी कार्यवाही नही कर पाई।ऐसा भी नही है कि पुलिस को इन बदनाम सटोरियों व जुआरियो के काले कारनामों की खबर नही है लेकिन फिर भी पुलिस मौन धारण रवैया अपनाए हुए है।जिससे बदनाम सटोरियों और जुआरियो के हौसले बुलंद हैं।बताया जाता है कि इन बदनाम सटोरियों जुआरियो को एक भाजपा नेता का संरक्षण प्राप्त है अगर इन बदनाम सटोरियों जुआरियो के विरुद्ध पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही करने की कोशिश की जाती है तो उक्त भाजपा नेता द्वारा सत्ता का धौस दिखाकर पुलिस पर दबाव बनाया जाता है।शायद इसलिए भी पुलिस कार्यवाही करने से बचती नज़र आ रही है।
जगह बदल बदल कर जुआ फड़ सजाया जा रहा-
जुआ फड़ में हारे हुए जुआरी ने नाम न छापने की शर्त में बताया कि इन दिनों क्षेत्र के बदनाम सटोरियों और जुआरियो की जुगलबंदी से जगह बदल बदल कर जुआ फड़ संचालित किया जाता है किसी दिन कोतमा थाना अंतर्गत वार्ड नं 8 एवं वार्ड नं 12 गोविंदा कालोनी ग्राम पंचायत चपानी सहित आसपास क्षेत्र में तो किसी दिन भालूमाडा थाना अंतर्गत बदरा भालूमाडा शिव लहरा गाट सहित आसपास जंगल में जुआ फड़ संचालित किया जाता है जिसमें जमुना कोतमा क्षेत्र के जुआरी एकत्रित होकर प्रतिदिन लाखों रुपये का दांव लगाते है जिसमें दांव लगाने वाले जुआरी कंगाल हो रहें और जुआ फड़ संचालक बदनाम सटोरिया और जुआरी मालामाल होते जा रहें। अब देखना यह है कि पुलिस बदनाम सटोरियों और जुआरियो के विरुद्ध कार्यवाही कर पाती है या नही।
No comments:
Post a Comment