Saturday, June 5, 2021

धरती पर भगवान कहे जाने वाले तीन हजार डाक्टरों ने दिया इस्तीफा

 
अनुपपुर- आमीन वारसी- भारतीय जनता पार्टी सरकार का दोहरा चरित्र जब देश पिछले वर्ष कोरोना पार्ट 1 की महामारी से जूझ रहा था तब देश के प्रधान सेवक ने डाक्टरों को कोरोना योद्धा सहित जाने किन किन शब्दों से नवाजा था साथ ही डाक्टरों के ऊपर हेलीकाप्टर से फूलों की बरसात की गई थी लोगों से अपील कर रहें थें ताली थाली बजवाई गई थी। और अचानक एक ही वर्ष में देश भर में धरती के भगवान कहे जाने वाले डाक्टर भाजपा सरकार के अत्याचार से तंग आकर इस्तीफा देने लगें तो देश की आम जनता को समझना होगा कि सरकार की कथनी और करनी में काफी अंतर है इसीलिए सामूहिक रूप से डाक्टर इस्तीफा दे रहें। 

अभी हाल ही में मध्यप्रदेश शिवराज सरकार के अत्याचार से तंग आकर मध्यप्रदेश के इंदौर ग्वालियर भोपाल जबलपुर रीवा सागर सहित अन्य जगहों के तीन हजार जूनियर डाक्टरों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है लेकिन शिवराज सरकार की कानों में जू तक नही रेग रही ऐसा नही है कि अचानक से डाक्टरों ने इस्तीफा दे दिया डाक्टरों ने 4 दिनों तक हड़ताल पर रहें और  मध्यप्रदेश सरकार से अपनी समस्याओं को लेकर बातचीत करते रहें डाक्टरों ने वेतन भत्ता बढाए जाने जैसी छोटी सी छः सूत्रीय मांग रखी थी लेकिन शिवराज सरकार ने लगातार 4 दिनों से मांग कर रहें डाक्टरों के प्रति तानाशाह रवैया अपनाते हुए डाक्टरों की एक भी नही सुनी।अब सवाल उठता है कि इस कोरोना काल में जब देश प्रदेश की आम जनता को डाक्टरों की जरूरत है और डाक्टरों ने बड़ी तादात में इस्तीफा दे दिया है तो कोरोना संक्रमित मरीज सहित अन्य मरीजों का ईलाज कौन करेंगा।आखिर मध्यप्रदेश  सरकार के मुखिया चाहते क्या है क्या जिस तरह प्रदेश की जनता इस कोरोना महामारी में आक्सीजन दवाईयों के अभाव में तड़प तड़प कर मर चुकी अब डाक्टरों के आभाव में मारना चाहती।आखिर डाक्टरों द्वारा  कौन सी ऐसी मांग कर दी गई थी जिसे मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने खारिज कर दिया सिर्फ वेतन भत्ता ही तो मांग रहें थें जब सांसद विधायक मंत्री एक होकर अपने मन मर्जी से अपना वेतन भत्ता पेंशन बढ़ा सकते है तो क्या दिन रात जनता की सेवा करने वाले डाक्टर सरकार से अपना वेतन बढ़ाने की बात नही कर सकतें।शिवराज सरकार को जल्द ही डाक्टरों के प्रति उचित निर्णय लेना चाहिए अन्यथा प्रदेश की स्तिथि और बिगड़ सकती है।

No comments:

Post a Comment