Thursday, June 10, 2021

सनसनी खेज अंधी हत्या मामले का 48 घंटे में हुआ खुलासा


कोतमा- आमीन वारसी- सनसनी खेज अंधी हत्या का दो दिन में कोतमा पुलिस ने  खुलासा कर दिया मामला प्रेम प्रसंग का निकला दिनांक 7-6-2021 कोतमा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पिपरिया निवासी मृतक अभय राव उर्फ मोटी पिता छोटे लाल राव की लाश डग्गी तालाब के पास खून से लथपथ पड़ी है फरियादी  मृतक के पिता छोटे लाल राव ने बताया कि 6-6-2021को मृतक अभय राव उर्फ मोटी घर से फेरी करने निकला था शाम हो जाने पर जब मृतक घर नही पहोचा तो  पिता ने मृतक को फोन किया तो मृतक फोन नही उठाया और सुबह अभय की डग्गी तालाब के पास लाश पड़ी है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन पर तत्काल कोतमा थाना प्रभारी आर के बैस अपनी टीम के साथ मौके पर पहोच कर स्तिथि का जायजा लिया मृतक अभय राव उर्फ मोटी के सिर और माथे पर गंभीर चोट का निशान था मृतक का खून काफी निकलकर जमीन पर फैल गया था जिसे देखकर आम-जन में काफी रोष था।तत्काल ही लाश का पंचनामा व पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।फिर कोतमा थाना प्रभारी आर के बैस द्वारा मामले की बारीकी से जांच की गई आसपास के लोगों व मुखबिर यह जानकारी मिली कि महेश सिंह गोड़ पिता मनी सिंह गोड़ निवासी ग्राम पिपरिया को विगत कुछ महीनों से अपनी पत्नी व मृतक अभय राव उर्फ मोटी के बीच अवैध संबंध को लेकर संदेह था और घटना की रात आरोपी महेश सिंह गोड़ मृतक व अपनी पत्नी को डग्गी तालाब के पास आपंति जनक हालात में देख लिया था जिस पर आरोपी महेश सिंह गोड़ ने लोहे के खल बंटे से मृतक के सिर पर मारकर हत्या कर दी।घटना में प्रयुक्त सामान व विवेचना में आवश्यक अन्य वस्तुए जप्त की गई है साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।इस प्रकार कोतमा पुलिस ने उक्त सनसनी खेज अंधी हत्या का खुलासा किया गया अंधी हत्या का खुलासा करने की कार्यवाही में अनूपपुर पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्ग दर्शन पर कोतमा एस डी ओ पी के निर्देशन व कोतमा थाना प्रभारी आर के बैस के नेतृत्व में उप निरीक्षक एस एल मरावी उपनिरीक्षक टी पी मिश्रा उपनिरीक्षक रामेश्वर बैस उपनिरीक्षक अनुराधा परस्ते प्रधान आरक्षंक अरविंद राय आरंक्षक संजय द्विवेदी कृपाल सिंह भानू प्रताप सिंह प्रदीप यादव शामिल रहें।

No comments:

Post a Comment