Monday, May 24, 2021

आँसुओ के आड़ में काटे एक लाख करोड़ का झाड़

 अनूपपुर -ऐसा मै नही कह रहा हूँ आर बी आई की रिपोर्ट कह रही है कि 21 मई दिन शुक्रवार को एक तरफ आर बी आई की बैठक चल रही थी जिसमें आर बी आई का सरप्लस पैसा 99 हज़ार 1 सौ 22 करोड़ रुपए आर बी आई द्वारा मोदी सरकार को ट्रांसफर करने की मंजूरी मिल रही थी दूसरी तरफ प्रधान मंत्री मोदी जी वर्चुअल बैठक में आँसु बहा रहें थे और मज़े की बात यह है कि देश की आम जनता को पता भी नही चला क्योकि गोदी मीडिया देश की आम जनता को मोदी जी के आँसु दिखा रही थी और उधर चुपके चुपके मोदी जी लगभग एक लाख करोड़ रूपये आर बी आई से ले लिए।कितने शर्म की बात है कि आर बी आई का सरप्लस पैसा जब देश आपातकाल महामारी जैसी विषम परिस्थितियों से गुजर रहा हो तब इस पैसे का सरकार उपयोग कर सकती है।रही बात कोरोना महामारी की तो कोरोना आज है और ऐसा नही है कि पहली बार मोदी सरकार ने आर बी आई से पैसा लिया है इससे पहले वर्ष 2018-19 में मोदी सरकार ने आर बी आई से 1 लाख़ 76 हज़ार करोड़ रूपये लिया था उस वक्त गवर्नर ने इस्तीफा भी दे दिया था तब देश में कोरोना भी नही था।कोरोना वर्ष 2020-21 में आया है मोदी जी से देश की आम जनता जनना चाहती है कि आखिर आप इतना पैसा खर्च कहा कर रहे हैं।वर्ष 2020 में जब देश कोरोना पार्ट 1 की महामारी से जूझ रहा था तब आपने 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज देने का वादा किया था कहा है 20 लाख करोड़ देश जब महामारी से जूझ रहा था तब देश के समाज सेवी अभिनेता व्यापारी सहित आम जनता खुद आगें आकर कोरोना काल में एक दूसरे का सहयोग कर रही थी और कोरोना पार्ट 2 में भी सहयोग कर रही है।तो फिर आपने वर्ष 18-19 में आर बी आई का सरप्लस पैसा 1 लाख 76 हजार करोड़ कहा खर्च कर दिया।दूसरी बात यह है कि क्या आपके पास पैसा नही है अगर नही है तो फिर हजारों करोड़ों रूपये की लागत से 15 एकड़ भूमि पर आप सेन्ट्रल विस्टा प्रोजेक्ट सहित अपने व अपने मंत्री संत्री के लिए आलीशान आवास क्यो बनवा रहें है।क्या आपने यह फिजूल खर्ची करने से पहले देश की जनता से मन की बात की तरह पूछ लिया होता कि मैने 3 हज़ार करोड़ की लागत से मूर्ती एवं भव्य भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय बनवा रहा हूँ। अगर आप वही पैसा स्वास्थ व्यवस्था दुरूस्त करने में लगा दिया होता तो शायद देश के लाखों लोगों की जान बच जाती लेकिन आपने ऐसा नही किया आप आखिर इस तरह देश व देश वासियों के पैसे का दुरुपयोग क्यो कर रहे हैं जिससे देश वासियों को कोई लाभ न हो।आज पूरे देश में स्वास्थ व्यवस्था चरमराई हुई है। आज आक्सीजन दवाईयों के अभाव में देश वासी मर रहें है और आप आँसु बहा कर लाखों अंदर कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment