Friday, June 11, 2021

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार


कोतमा- थाने में लिखित शिकायत करते हुए 18 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि दिनांक 1-6-2021 को सुबह लगभग 11 बजे जतीन गुप्ता पिता अशोक गुप्ता निवासी वार्ड नं 4 बिजली आफिस रोड द्वारा मुझे शादी का प्रलोभन देकर मेरे घर कोतमा से मनेन्द्रगढ ले जाया गया जहाँ जतीन गुप्ता ने मनेन्द्रगढ के वार्ड नं 20 पटेलवाड़ा में एक किराए का मकान लेकर रखा था उक्त किराए के कमरे में जतीन गुप्ता और मै  हम दोनों पति पत्नी की तरह रह रहें थें।  
दिनांक 7-6-2021को जतीन गुप्ता मुझे  बिना बताए छोड़कर कही भाग  गया तो मै जतीन गुप्ता की बहोत पता तलाश की लेकिन जतीन गुप्ता का कही पता नही चला तो मैने अपने घर पर फोन किया तब  मुझे मेरे परिजन मनेन्द्रगढ से कोतमा वापस लेकर आए फिर मेरे साथ जो कुछ भी हुआ उसकी सारी जानकारी अपने परिजनों को दी।पीड़िता ने बताया कि जतीन गुप्ता मुझे शादी का प्रलोभन देकर ले गया था और फिर 5-6 दिन बाद मुझे छोड़कर भाग गया।पीड़िता के कथन पर कोतमा पुलिस ने धारा 376,376  (2) ता हि एवं 
3, 4,5,6 पास्को एक्ट का अपराध पाए जाने पर अपराध पंजीबंध कर विवेचना में लिया गया।

No comments:

Post a Comment