Monday, May 10, 2021

लाक डाउन तो बढ़ा रहें साहब लेकिन लोगों के भरण-पोषण का कोई इन्तजाम नही


कोतमा- आमीन वारसी- एक ओर देश के प्रधान मंत्री मोदी लाक डाउन जैसे निर्णय लेने को तैयार नही है क्योकि पिछली बार देश में लाक डाउन लगाकर उसका परिणाम देख चुके है शायद इसीलिए प्रधान मंत्री लाक डाउन के पंक्ष में नही है वही दूसरी ओर मध्यप्रदेश सरकार लाक डाउन जनता कर्फ्यू अवधि बढ़ाती जा रही सभी जानते हैं कि आप लाक डाउन जनता कर्फ्यू प्रयोग प्रदेश की जनता के हित में कर रहे हैं लेकिन कोई निश्चित नही है कि 17 मई के बाद लाक डाउन जनता कर्फ्यू नही बढ़ेगा प्रदेश में जैसे हालात होंगे उसके अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है ठीक है आप शौक से लाक डाउन बढ़ाए लेकिन मध्यप्रदेश में समस्त जनता लखपति करोड़ पति तो नही है कि घर बैठे बैठे अपना जीवन यापन कर सकें प्रदेश में गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार की संख्या ज्यादा है उनके भरण-पोषण का भी सोचिए आज लगभग 22-23 दिन से प्रदेश में जनता कर्फ्यू के कारण सारा काम सारा व्यापार बंद पड़ा है सिर्फ किराना सब्जी फल दूध का व्यापार समय अनुसार चल रहा लेकिन किराना सब्जी फल दूध खरीदने के लिए भी तो पैसा चाहिए क्योकि गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार के पास जो जमा पूंजी थी वो समाप्त होने की कगार पर है।बहोत से लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होकर मरने का डर नही है कई गरीब मध्यमवर्गीय परिवार का कहना है कि कोरोना से भले मर जाएंगे लेकिन अपने बच्चों को भूखे नही मरने देंगे।जरा लोगों के इस दुख समझने की कोशिश करें सी एम साहब अगर आप ऐसे ही  लाक डाउन की अवधि बढ़ाते गए तो निश्चित ही गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार भूखों मरने की स्तिथि में आ जाएंगा इसलिए  मध्यप्रदेश सरकार को लाक डाउन जनता कर्फ्यू के अलावा दूसरा विकल्प सोचना चाहिए या आप लाक डाउन जनता कर्फ्यू एक वर्ष के लिए लगा दीजिए लेकिन लाक डाउन की अवधि तक पूरे प्रदेश के गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार को 6 हज़ार रुपये महीना दिया जाएं साथ ही बिजली बिल माफ पानी बिल माफ मकान किराया माफ जिनके द्वारा बैंक से लोन लिया गया हो उनकी ई एम आई माफ सभी का टैक्स माफ कर दे।अगर ऐसा नही कर सकतें तो लाक डाउन जनता कर्फ्यू के अलावा दूसरा विकल्प तलाश करें जिससे लोगों का रोजगार भी चलता रहें और  कोरोना गाइडलाइन का पालन भी होता रहें।प्रदेश में 22-23 दिन से लाक डाउन है प्रशासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन का कढाई से  पालन भी कराया जा रहा लेकिन फिर भी संक्रमित मरीज मिल रहें है।इसका मतलब यह है कि कोरोना वायरस आसानी से पीछा नही छोड़ने वाला केन्द्र सरकार द्वारा गठित वैज्ञानिकों की एक्सपर्ट कमेटी प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री डब्लू एच ओ देश प्रदेश का तमाम स्वास्थ अमला एवं प्रशासनिक अमला यह भी जानतें है कि कोरोना वायरस से जंग इतनी जल्दी नही जीती जा सकती ये हम नही केन्द्र सरकार द्वारा गठित एक्सपर्ट कमेटी प्रमुख द्वारा कहा जा रहा कि स्तिथि और बिगड़ सकती है कोरोना की तीसरी लहर की घंटी भी बजा दी गई है जिन राज्यो में  लाक डाउन लगा है उन राज्यो में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहें।हालात जल्द अच्छे नही होंगे कोरोना वायरस सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में अपना असर दिखाएगा अगस्त महीने तक हालात नही सुधरने की बात कही जा रही है।ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति प्रशासनिक अमला अच्छे से विचार विमर्श कर कोई उचित निर्णय ले जिससे कोरोना गाइडलाइन पालन के साथ साथ  गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार के भरण-पोषण का भी इन्तजाम हो सकें।

No comments:

Post a Comment