Friday, April 30, 2021

लहसुई गाँव कंटेनमेट एरिया में हुआ तब्दील

 
कोतमा- आमीन वारसी- खबर का हुआ असर कोविड 19 कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा बीते दिनों पूरे प्रदेश में लाक डाउन जनता कर्फ्यू घोषित कर दिया गया साथ ही प्रशासन को जनता कर्फ्यू का कढाई से पालन कराने कहा गया है।जिस पर स्थानीय प्रशासन कोतमा एस डी एम तहसीलदार आर आई पटवारी नगर पालिका  की टीम सहित कोतमा पुलिस प्रशासन एस डी ओ पी थाना प्रभारी एवं समस्त पुलिस स्टाप  जगह-जगह मुस्तैद नज़र आ रहा सही मायने में देखा जाए तो  असली कोरोना योद्धा स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम ही है जो इस भयंकर महामारी के दौर में भी अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों को समझाईश दे रहें कि घरों से बाहर न निकले घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनकर निकले शोसल डिसटेसिग का पालन करें वही स्थानीय प्रशासन द्वारा लाक डाउन जनता कर्फ्यू का पालन न करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही भी की जा रही।दिनांक 29 अप्रैल को स्थानीय प्रशासन द्वारा वार्ड नं 14-15 लहसुई गाँव में लगातार होने वाली मौत को ध्यान में रखते हुए संयुक्त टीम लहसुई गाँव पहोचकर लोगों को समझाईश दी कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले बाहर निकलने पर मास्क पहनकर निकले शोसल डिसटेसिग का पालन करें साथ ही तबियत बिगड़ने पर तुरंत जांच कराएं लापरवाही न करें बीते दिनों हुई मौत को गंभीरता से लेते हुए स्कैनिंग कराकर सैम्पल जांच के लिए भेजा गया और 30 अप्रैल को फिर 4 लोगों की मौत हो गई जिससे प्रशासन और शख्ते में आ गया और लहसुई गाँव वार्ड नं  14-15 को कोरोना प्रतिबंधित क्षेत्र कंटेनमेट एरिया बना दिया गया लहसुई रेल्वे ओवर ब्रिज स्कूल चौराहा सहित केवई रपटा में बैरीकेट लगाकर रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया है ऊरा जमुडी खोड़री सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र से कोतमा आने जाने वाले राहगीरों से अपील है कि लहसुई गाँव कंटेनमेट एरिया घोषित कर दिया गया है कुछ दिनों के लिए यह रास्ता बंद है आवागमन करने वाले राहगीर भाद पयारी भालूमाडा होकर आवागमन करें।कोरोना योद्धा  पटवारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि प्रशासन द्वारा लहसुई गाँव स्कूल में स्कैनिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है लहसुई गाँव निवासी सभी लोग बिल्कुल भी न घबराए प्रशासन का सहयोग करते हुए बेझिझक कोरोना की जांच कराएं अगर कोई व्यक्ति  पॉजिटिव आता है तो भी घबराने की कोई जरूरत नही है शासन प्रशासन के मार्गदर्शन पर अपना ईलाज कराएं जिससे वह जल्द स्वस्थ होकर घर वापस आए कोरोना से डरना नही है लड़ना है।

No comments:

Post a Comment