Thursday, April 29, 2021

प्रशासन के शख्त रवैये कारण ही जनता कर्फ्यू हो रहा सफल

 कोतमा- आमीन वारसी-कोविड 19 कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जनता कर्फ्यू लगाया है साथ ही जनता से अपील की गई है कि अनावश्यक घर से बाहर न निकले किराना व्यापारी बंधुओं से आग्रह किया गया है कि दुकान न खोले सुबह 6 बजे से 12 बजे तक होम डिलीवरी के माध्यम से लोगों तक राशन पहोचाए साथ ही दूध डेरी व्यापारी सहित सब्जी व्यापारियों  को कहा गया कि हाथ ठेला के माध्यम से फेरी लगाकर सब्जी वितरण करें।दो चार दिन सब कुछ ठीक था फिर वही पुराना रवैया अपनाते हुए शासन की गाइडलाइन का पालन न करते हुए प्रशासन से लुक छुप कर किराना दुकानदार समान वितरण कर रहें वही सब्जी भाजी बेचने वाले भी लापरवाही बरतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे जिस पर स्थानीय प्रशासन कोतमा एस डी एम तहसीलदार पटवारी की टीम कोतमा पुलिस शख्त रवैया अपनाते हुए शासन की गाइडलाइन का पालन न करने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़  कार्यवाही कर दुकान सील की जा रही है भले ही प्रशासन के इस शख्त रवैये से जनता नाराज़ होगी लेकिन सच यह है कि अपनी जान जोखिम में डाल कर उक्त अधिकारी कर्मचारी हम सब की जान बचा रहें है।हमें भी प्रशासन का सहयोग करना चाहिए जिससे कोरोना वायरस से चल रही जंग को हम सब मिलकर जीत सकें।


कोतमा एस डी एम ध्यान दे 

लहसुई गाँव में ज्यादा तर कोरोना से हो रही मौत हालाकि इसकी पुष्टि हम नही कर रहें लेकिन   बीते 4-5 दिन में लगातार एक ही परिवार से 4 लोगों की मौत होना इस भयंकर महामारी की ओर इशारा कर रहा शायद लहसुई निवासी तबीयत बिगड़ने पर डर के कारण कोविड की जांच नही करा रहे है अगर जांच करा लें तो निश्चित ही कोरोना की पुष्टि हो सकती है ये बड़ी लापरवाही है लहसुई गाँव के लोगों को बीमार होने पर तत्काल जांच करानी चाहिए जिससे आगें कोई अनहोनी न हो सकें।लहसुई के लोगों से जानकारी प्राप्त हुई है कि  एक ही परिवार से कुछ दिन पहले  नवजवान युवक युवती फिर कल  50-55 वर्ष का व्यक्ति और फिर  आज बुजुर्ग की मौत हो गई जिससे लहसुई गाँव में भय का माहौल देखा जा रहा है।कोतमा एस डी एम ऋषि सिघंई से निवेदन है कि लहसुई गाँव में लगातार होने वाली मौतों पर भी ध्यान दे जिससे आगें किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सकें।

No comments:

Post a Comment