Saturday, May 1, 2021
जनता कर्फ्यू सफल बनाने स्थानीय प्रशासन एक्शन मूड़ में
कोतमा- आमी वारसी- जैसा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा लाक डाउन जनता कर्फ्यू लगाया गया साथ ही जिला कलेक्टर व एस पी को शख्त निर्देश दिया गया है कि जनता कर्फ्यू का कढाई से पालन कराएं जिस पर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह एक्शन मूड़ में दिखाई पड़ रहा कोतमा थाना प्रभारी द्वारा नगर के अंदर व बाहर आने जाने वाले सभी रास्ते बैरीकेट लगाकर बंद करा दिए गए है नगर के सभी चौक चौराहे पर जगह-जगह पुलिस जवान तैनात नज़र आ रहें है साथ ही अनावश्यक घर से बाहर निकलकर घूमने फिरने वाले आवारा तत्वो को समझाईश दे हुए दोबारा घूमते पाएं जानें पर उठक बैठक लगवाने का काम कर रहे हैं एवं चालानी कार्यवाही कर रहें है जिससे आवारा तत्वो में भय का माहौल देखा जा रहा वही कोतमा एस डी एम तहसीलदार आर आई पटवारी की टीम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही शासन द्वारा लागू की गई गाइडलाइन का पालन न करने पर शख्ती से कार्यवाही करते हुए कई दुकानों को सील कर दिया गया जिससे लाक डाउन जनता कर्फ्यू का कढाई से पालन हो रहा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment