कोतमा- आमीन वारसी- बीते दिनों यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ ही कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने व रोकथाम सहित मास्क पहनकर निकले की अपील की गई थी जिस पर थाना परिसर में नगर के छोटे बड़े सभी व्यापारी गण एवं प्रशासनिक अधिकारी कोतमा एस डी एम,ऋषि सिघंई एस डी ओ पी, शिवेन्द्र सिंह थाना प्रभारी आर के बैस नगर पालिका सी एम ओ विकास मिश्रा नपा अध्यक्ष मोहिनी धर्मेद्र वर्मा सहित आदि बैठक में उपस्थित थे।उक्त बैठक में सभी ने अपना अपना सुझाव दिया यातायात व्यवस्था सुधारने की बात कही लेकिन आज भी सब्जी मंडी रोड में जाम लगा रहता है सब्जी मंडी रोड के किराना मसाला दुकानदार अपनी दुकान बढ़ाकर ही लगा रहे हैं इसका मतलब साफ है व्यापारियों पर उक्त बैठक का कोई असर नही पड़ा।नगर की यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा चौड़ी कर्ण कराया गया था रोड चौड़ी कर्ण कर सभी व्यापारी बंधुओं से अपील की गई थी कि अपनी दुकान रोड पर न लगाएं और दूर दराज से कोतमा बाजार में व्यापार करने आए व्यापारियों के वाहन पार्किंग के लिए माडल रोड के बीच वाहन पार्किंग एवं छोटे फुटपाथ दुकान दारो को व्यवस्थित करने की कोशिश की गई थी।लेकिन नगर पालिका की मंशा के अनुरूप कार्य हो रहा है नगर के ही लोगों द्वारा बाज़ार एरिया में यातायात व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही आखिर नगर प्रशासन करें तो क्या करें।अगर प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने कड़ा रूख अपनाया जाता है तो नगर के व्यापारीगण नाराज़ होते हैं अगर व्यापारी गण ऐसे ही नाराज़ होते रहेंगे तो बाज़ार की यातायात व्यवस्था कभी भी बेहतर नही हो सकती सबसे पहले बाज़ार एरिया वार्ड नं 2 एवं 3 में निवासरत लोग व व्यापारी अपने दो पहिया एवं चार पहिया वाहन को रखने की व्यवस्था करें जो रात दिन सड़कों पर पड़े व खड़े रहते है उक्त वाहनों की वजह से व्यापार करने आया व्यापारी अपने वाहन को सड़क पर खड़ा करके खरीदारी करता है जिससे यातायात व्यवस्था बिगड़ती है साथ ही वाहन चोरी जैसी घटना होने से बचा जा सकता है क्यो कि बीच बाज़ार से दर्जनो चार पहिया एवं दो पहिया वाहन चोरी हो चुके हैं।अपने वाहन को सुरक्षित रखना वाहन मालिक की जिम्मेदारी होती है वाहन चोरी हो जानें पर रात्रि पुलिस गस्त में लापरवाही बताने से काम नही चलेगा।कोई भी व्यापारी दुकानदार अपनी सामग्री अपनी दुकान के अंदर रखें बाहर न लगाएं और न ही नगर पालिका द्वारा बाहर दुकान लगाने के एवज में उक्त दुकानदारों से बैठकी वसूली की जाएं भारी वाहनों को सुबह 10 बजे के बाद बाजार के अंदर प्रवेश न करने दे।बिना किसी चालानी कार्यवाही के नगर की यातायात व्यवस्था चंद दिनों में ही दुरूस्त हो सकती है।और ये तब हो सकता है जब नगर के सभी छोटे बड़े व्यापारी फुटपाथ दुकानदार मिलकर यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए आगें आएंगे।
No comments:
Post a Comment