Sunday, March 21, 2021

ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध कारोबारियो में हडकंप

कोतमा- आमी वारसी-थाना प्रभारी आर के बैस द्वारा अवैध कारोबारियो के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध कारोबार करने वाले लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा इसी तरह अवैध कोयला परिवहन की सूचना लगातार मिल रही थी जिस पर कार्यवाही करने हेतु सूचना तंत्र विकसित कर कोतमा पुलिस द्वारा दिनांक 20-3-2021 की दरमियानी रात मुखबिर की सूचना लहसुई ओवर ब्रिज के पास से बिना नंबर का एक मैसी टैक्टर कोयला से लदा हुआ पकड़ा गया जिसमें 100 बोरी कोयला कीमत लगभग 50 हजार रुपये आरोपी टैक्टर चालक रूस्तम खान पिता सत्तार खान निवासी सारंगड़ थाना कोतमा के कब्जे से जप्त किया गया पुलिस की घेरा बंदी होने से उक्त टैक्टर में बैठा आरोपी शुभम कुशवाहा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया उक्त अवैध कोयला परिवहन  के संबंध में कोतमा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए धारा 379 आईपीसी 4/21 खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबंध कर लिया गया है जिसमें टैक्टर चालक आरोपी रूस्तम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है।अन्य दो आरोपी शुभम कुशवाहा व टैक्टर वाहन मालिक सिन्धु गौतम फ़रार है जिनकी पता तलाश की जा रही है।उक्त कार्यवाही कोतमा थाना प्रभारी आर के बैस नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर बैस आरक्षक अजय शर्मा प्रदीप यादव शुभम तिवारी के द्वारा की गई है।

No comments:

Post a Comment