Wednesday, March 17, 2021

कोतमा पुलिस की बड़ी कार्यवाही 233 किलो गाजा सहित आर्टिका वाहन किया जप्त


कोतमा-आमीन वारसी- पुलिस की गांजा तस्करी करने वालों के विरूद्ध एक और बड़ी कार्यवाही, अर्टिका गाड़ी सहित 233 किलो गांजा बरामद, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर पुलिस अधीक्षक एम0एल0सोलंकी के द्वारा नशे के अवैध कारोबारियो के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना के आधार पर कि कुछ अज्ञात व्यक्ति सिल्वर रंग की अर्टिका गाड़ी में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आने वाले है।इस सूचना को पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लेते हुये,सूचना की तस्दीक हेतु अति0पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्ग दर्शन में कोतमा थाना प्रभारी राकेश कुमार बैस के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।विशेष टीम द्वारा चेकिंग गस्त की जा रही थी।
 चेकिंग/गस्त के दौरान देखा कि पथरौडी ग्राम के समीप हाईवे के किनारे एक अज्ञात अर्टिकागाड़ी संदिग्ध हालत में खड़ी है गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में अवैध मादक पदार्थ गांजा 233 किलो रखा हुआ पाया गया।
जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 11,65,000/-  रुपये है। जिस पर थाना कोतमा में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने पर अज्ञात आरोपियों  के  विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत  अपराध पंजीबद्ध कर 233 किलो एवं गांजा तस्करी में प्रयुक्त अर्टिका गाड़ी जिसकी अनुमानित कीमत 09 लाख रुपये को जप्त किया गया है।आरोपियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक एम0एल0सोलंकी के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कोतमा राकेश कुमार बैस के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तथा गांजे के स्त्रोत की जानकारी के संबंध में विशेष टीम गठित की गई है। जो पूर्व अपराधों की  कार्यप्रणाली एवं वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित होगी।
 नशे के विरुद्ध जा रही इस प्रकार की प्रभावी कार्यवाही से गांजे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगेगा। सम्पूर्ण  कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एम0एल0  सोलंकी के निर्देशन, अति0पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  अभिषेक राजन के मार्गदर्शन थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक राकेश कुमार बैस के नेतृत्व में उपनिरीक्षक  टी0पी0 मिश्रा, सउनि  रामेश्वर बैस, प्र0आर0 अरविंद राय, आर0 तिलक सिंह, आर0 संजय द्विवेदी, आर0 भानूप्रताप, चालक आर0 दिनेश किराडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment