Sunday, March 14, 2021
नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सम्मलेन हुई आयोजित
कोतमा - आमीन वारसी-14 मार्च को थाना परिसर में विभागीय स्तर पर नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया सम्मेलन में एसडीओपी शिवेंद्र सिंह बघेल थाना प्रभारी आर के बैस एडीपीओ राज गौरव तिवारी रामनगर थाना प्रभारी आर के सोनी बिजुरी प्रभारी सुमित कौशिक भालूमाडा के उप निरीक्षक विवेक दिवेदी सहित पुलिस बल एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे।सम्मेलन में एडीपीओ राज गौरव तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम रक्षा समिति एवं नगर रक्षा समिति सदस्यों को पुलिस आरक्षक के समान अधिकार प्राप्त हैं उन्हें न्यायालय से जिस अपराधी को भगोड़ा घोषित किया गया है गिरफ्तार करने का अधिकार भी है साथ ही उन्होंने बताया कि सदस्यों को कानून में कई अधिकार दिए गए हैं उन्होंने यह भी बताया कि यदि ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के विरोध कोई शिकायत होती है तो पहले बोर्ड द्वारा उसकी जांच की जाएगी उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि चंबल जैसे क्षेत्र में ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को बंदूक का लाइसेंस भी दिया गया है उन्होंने सदस्यों को उनके अधिकारों से अवगत कराया । एसडीओपी शिवेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि नगर एवं ग्राम रक्षा कानून 2003 में बना था जिसमें सदस्यों को कई अधिकार दिए गए हैं उन्होंने कहा कि ग्राम रक्षा समिति के सदस्य गांव में निगरानी रखें जिससे अपराध घटित ना हो सके साथ ही उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि माह में 1 दिन ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की थाना स्तर पर बैठक का आयोजन करें जिससे नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के साथ पुलिस का तालमेल बना रहे साथ ही उन्होंने ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को भी निर्देशित किया कि माह में 1 दिन अपने गांव में थाना प्रभारी के साथ बैठक करें जिससे सामंजस्य बना रहे उन्होंने कहा कि पुलिस तब तक अधूरी है जब तक उसे जनता का साथ नहीं मिलता उन्होंने कहा कि नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य थाना प्रभारी से संपर्क कर अपना पंजीयन करवा ले जिससे उनका परिचय पत्र भी बनवाया जा सके कोतमा थाना प्रभारी आर के बैस ने सम्मेलन उपस्थित हुए सभी पद अधिकारी पत्रकार ग्राम एवं नगर सुरंक्षा समिति सदस्यों को धन्यवाद प्रेषित किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment