कोतमा- आमीन वारसी-हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गौरी शंकर मंदिर समिति बिजली आफिस बस स्टैंड कोतमा द्वारा शानदार 37 वा वर्ष भी पूरे हर्षो उल्लास के साथ महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा कार्यक्रम स्थल श्री गौरी शंकर मंदिर समिति बिजली आफिस बस स्टैंड 10 मार्च सुबह 10 बजे से अखंड मानस पाठ 11 मार्च भोले नाथ जी का अभिषेक सुबह 4 बजे से 11 मार्च को शिवजी की बारात शाम 4 बजे बस स्टैंड से निकाली जाएंगी शिव जी की बारात पूरे नगर भ्रमण करते हुए कोतमा ह्रदय स्थल गाँधी चौक पहुचेगी जिसमें हजारों शिव भक्त शामिल होंगे विशेष तांडव नृत्य किया जाएंगा साथ ही महाशिवरात्रि की बेला में विशेष भव्य जागरण का भी कार्यक्रम रखा गया है जिसमें जबलपुर के सुप्रसिद्ध गायक देवी गीत अंगना पधारो महारानी के रचईता मनीष अग्रवाल बृज किशोर गुप्ता एवं दिल्ली के कलाकारों द्वारा भव्य रात्रि जागरण कार्यक्रम किया जाना है 12 मार्च को हवन व भंडारे का भव्य आयोजन होगा।आयोजक मंडल एम पी ई बी कोतमा के कनिष्ट अभियंता व सहायक अभियंता सुशील कुमार यादव विजय कुमार धुर्वे सहित समस्त एमपी ई बी स्टाप निश्चित ही बधाई के पात्र है जो हर वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर इस तरह का भव्य आयोजन करते आ रहे हैं।नगर वासियों ने आयोजक मंडल को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई प्रेषित की है।
Wednesday, March 10, 2021
कल मनाया जाएंगा महाशिवरात्रि भव्य महा उत्सव
कोतमा- आमीन वारसी-हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गौरी शंकर मंदिर समिति बिजली आफिस बस स्टैंड कोतमा द्वारा शानदार 37 वा वर्ष भी पूरे हर्षो उल्लास के साथ महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा कार्यक्रम स्थल श्री गौरी शंकर मंदिर समिति बिजली आफिस बस स्टैंड 10 मार्च सुबह 10 बजे से अखंड मानस पाठ 11 मार्च भोले नाथ जी का अभिषेक सुबह 4 बजे से 11 मार्च को शिवजी की बारात शाम 4 बजे बस स्टैंड से निकाली जाएंगी शिव जी की बारात पूरे नगर भ्रमण करते हुए कोतमा ह्रदय स्थल गाँधी चौक पहुचेगी जिसमें हजारों शिव भक्त शामिल होंगे विशेष तांडव नृत्य किया जाएंगा साथ ही महाशिवरात्रि की बेला में विशेष भव्य जागरण का भी कार्यक्रम रखा गया है जिसमें जबलपुर के सुप्रसिद्ध गायक देवी गीत अंगना पधारो महारानी के रचईता मनीष अग्रवाल बृज किशोर गुप्ता एवं दिल्ली के कलाकारों द्वारा भव्य रात्रि जागरण कार्यक्रम किया जाना है 12 मार्च को हवन व भंडारे का भव्य आयोजन होगा।आयोजक मंडल एम पी ई बी कोतमा के कनिष्ट अभियंता व सहायक अभियंता सुशील कुमार यादव विजय कुमार धुर्वे सहित समस्त एमपी ई बी स्टाप निश्चित ही बधाई के पात्र है जो हर वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर इस तरह का भव्य आयोजन करते आ रहे हैं।नगर वासियों ने आयोजक मंडल को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई प्रेषित की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment