कोतमा- आमीन वारसी/नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नं 10 के पार्षद सभापति एवं भाजपा मंडल महामंत्री देव शरण सिंह नगर पालिका कार्यालय में धरनें पर बैठ मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास मिश्रा पर आरोप लगाते हुए बताया कि सी एम ओ समय पर कार्यालय नही पहोचते और न ही सी एम ओ द्वारा नगर व वार्ड में फैली अव्यवस्था की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे वार्ड की जनता जनप्रतिनिधि होने के नाते हमें सुबह शाम खरी खोटी सुनाती है कई बार मेरे द्वारा वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया गया साथ ही साफ़ सफाई विभाग का सभापति होने के नाते पूरे नगर में साफ़ सफाई की समस्याओं पर भी चर्चा की गई एवं वार्ड में भूमिहीन लोगों को पीएम आवास स्वीकृत हेतु कहा गया लेकिन सी एम ओ हमेशा उक्त समस्याओं को अनसुना कर देते है।जिससे आज मै तंग आकर धरनें पर बैठा हू।अब सवाल यह है कि जब वार्ड पार्षद की बातों अनसुना कर दिया जाता है तो आम जनता का क्या हाल होगा इसका अंदाजा धरनें पर बैठें वार्ड पार्षद देव शरण सिंह को देखकर लगाया जा सकता है।ऐसी एक बड़ी समस्या जल्द ही आने वाली है नल जल योजना संबंधित सूत्रो से कुछ इस तरह की जानकारी प्राप्त हो रही है कि कोतमा नगर पालिका अंतर्गत नल जल योजना कार्य करने वाला ठेकेदार कार्य पूर्ण बताकर नगर पालिका से पैसा लेकर रफूचक्कर हो गया है जबकि अभी भी नल जल योजना कार्य अधर में लटका है अब देखना यह है कि जब नगर पालिका उक्त ठेकेदार के विरुद्ध क्या कार्यवाही करती है।
इनका कहना: मैंने पार्षद महोदय से बात करके उन्हें आश्वासन दिया है कि मै आपके साथ चलकर वार्ड भ्रमण करके जल्द ही उक्त समस्या का निदान किया जाएंगा।
विकास मिश्रा
मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा
No comments:
Post a Comment