Wednesday, February 17, 2021

नटवरलाल ने बेच दिया शासकीय शौचालय


कोतमा-आमीन वारसी/आप सबने सुना होगा कि भारत का शातिर चोर व ठग मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ नटवरलाल ने क्या क्या कारनामे किए है राष्टपति का नकली हस्ताक्षर करके राष्टपति भवन सहित दो बार लाल किला एवं तीन बार ताज महल बेच चुका था। मज़े की बात यह है कि जब संसद भवन बेचा था तो सभी सांसद संसद भवन में उपस्थित थे।तब जाकर मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ नटवरलाल की चोरी पकड़ी गई।ऐसा ही एक नटवरलाल कोतमा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नं 10 कुदरी टोला में निवासरत है जिसका नाम राजकुमार गुप्ता उर्फ नटवरलाल है इन्हे भी शासकीय सम्पत्ति बेचने में महारथ हासिल है उक्त नटवरलाल ने तहसील कार्यालय के आसपास की शासकीय भूमि पर पहले कब्जा किया फिर धीरे-धीरे उक्त शासकीय भूमि जो राज कुमार गुप्ता उर्फ नटवरलाल ने कब्जा कर रखी भूमि पर पहले खुद मकान दुकान बना लिया गया फिर शेष भूमि पर प्लाटिग करके अनपढ़ गरीब भूमि हीन लोगों को दो तीन कमरे का मकान बनाने के लिए पचास हजार एक लाख दो लाख रुपए में उक्त शासकीय भूमि बेच दिया गया स्थानीय लोगों द्वारा शासकीय भूमि की   खरीद फरोख्त की लिखित  शिकायत भी तहसील कार्यालय में की गई लेकिन जिम्मेदार  शासकीय अमला मूक दर्शक बना रहा और उक्त शासकीय भूमि पर  खरीदारों द्वारा मकान भी बनाया जा चुका है। मज़े की बात यह है कि राज कुमार गुप्ता द्वारा उक्त शासकीय भूमि पर कब्जा करने के साथ ही शासन से भरपूर  शासकीय लाभ भी लिया गया बिजली पानी सड़क सहित प्रधान मंत्री स्वच्छता अभियान योजना अंतर्गत नगर पालिका द्वारा राज कुमार गुप्ता के घर पर 12 हज़ार की लागत से शौचालय भी बनाया गया जिसे राज कुमार गुप्ता नटवरलाल के चरित्र को दोहराते हुए 17 हज़ार रुपये में उक्त शासकीय शौचालय को बिक्री कर दिया गया।जिसकी शिकायत एक वर्ष पूर्व वार्ड पार्षद देवशरण सिंह द्वारा नगर पालिका में की जा चुकी है।लेकिन अफसोस नगर प्रसाशन द्वारा आज दिनांक तक शासकीय सम्मति विक्रय करने वाले राज कुमार गुप्ता उर्फ नटवरलाल के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही कर सकी।

इनका कहना:स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा मामले को मेरे संज्ञान में लाया गया है आज संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है जल्द ही शौचालय विक्रय करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

विकास मिश्रा 
मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा

No comments:

Post a Comment